'इनके आपसी झगड़े के मजा ले रही है छत्तीसगढ़ की जनता', डिप्टी सीएम अरुण साव ने ली कांग्रेस की चुटकी
CG Deputy CM Arun Sao Targets Congress: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार को अब एक साल पूरा हो गया है। इन एक सालों में राज्य सरकार अपने कई वादों को पूरा किया है, वही वादों पर काम कर रही हैं। इसके साथ- साथ सरकार और विपक्ष के बीच कई मामलों को लेकर सियासी झड़प भी हुई। इन दिनों राज्य में कांग्रेस पार्टी में आपसी विवाद की तस्वीरे सामने आ रही हैं। कांग्रेस के इन आपसी झगड़े पर अब प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आपसी झगड़े के छत्तीसगढ़ की जनता मजा ले रही है।
'मजा ले रही है छत्तीसगढ़ की जनता'
कांग्रेस के आपसी विवाद की तस्वीरों पर चुटकी लेते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आपसी झगड़े लगातार चल रहे हैं, पार्टी नेतृत्व का भी झगड़ा चल रहा है। छत्तीसगढ़ में किसके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी चल रही है। कांग्रेस पार्टी में आपसी झगड़े के छत्तीसगढ़ की जनता मजा ले रही है और सुकून महसूस कर रही है। आज भी ये क्रम जारी है।
यह भी पढ़ें: CGBSE Exam Date 2025: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानिए कब से हैं Exam
'मुंगेरी लाल के हसीन सपने'
इस दौरान उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज के 'मुख्यमंत्री के रेस से दूर हूं' वाले बयान पर भी चुटकी ली। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' देखना है तो इससे किसी को रोका नहीं गया है। लेकिन कांग्रेस की दुर्दशा सब जगह दिख रही है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस की वहीं दशा होगी, जो पिछले चुनावों में हुई थी।