'इनकी पार्टी के लोग मुद्दा विहीन हो चुके हैं', कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव का तंज
Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार और विपक्ष की कांग्रेस पार्टी के बीच लगातार मतभेद देखने को मिल रहा है। इन दिनों राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसके अलावा रायपुर दक्षिण में कांग्रेस अपराध, निष्क्रियता सहित 3 मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रही है। कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज मुद्दा विहीन हो चुकी है, इसलिए लोगों के बीच भ्रम पैदा कर रही है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि दक्षिण की जनता पिछले आठ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आशीर्वाद दिया है। कांग्रेस पार्टी आज मुद्दा विहीन हो चुकी है,
बीजेपी ने एक अनुभवी और दिग्गज नेता को चुनाव के मैदान पर उतारा है। जिन्होंने रायपुर की दशा और दिशा सुधारने में लगातार काम किया है। सुनील सोनी लगातार सक्रिय नेता रहे हैं। कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर भ्रम पैदा जनता के मन में नहीं कर सकती है।
राज्योत्सव 2024 की शुरुआत को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कल से राज्योत्सव प्रारंभ हो रहा है। धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के विकास की झलक नजर आएगी।
सांस्कृतिक और कल को प्रदर्शित करने का काम किया जाएगा। 6 तारीख को राज्य उत्सव के समापन पर अलंकरण दिए जाएंगे। हमारे देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ का आगमन होगा।
अनेक स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय स्तर के भी कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। राज उत्सव में भी प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। राज उत्सव में शामिल होने का सभी से आग्रह किया।
ये भी पढ़ें- ‘हमारे सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी से मुकाबला कर रहे हैं’, नक्सली हमले पर बोले छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम