खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

'समय पर पूरा किया जाए योजनाओं का काम', बैठक में अधिकारियों को छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम का निर्देश

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और बालोद जिले के प्रभारी विजय शर्मा ने हाल ही में बालोद जिले धिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
04:42 PM Jul 16, 2024 IST | Pooja Mishra
Advertisement

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के कोने-कोने तक विकास को पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी के तहत प्रदेश के डिप्टी सीएम और बालोद जिले के प्रभारी विजय शर्मा ने बीते दिन बालोद जिले में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग जन कल्याणकारी योजनाओं पर सफलपूर्वक काम करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आम जनता तक इन सभी योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए भी कहा है।

Advertisement

बायो मेट्रिक व्यवस्था की तारीफ

बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बालोद जिला अस्पताल के डॉक्टरों और अधिकारी कर्मचारियों की बायो मेट्रिक व्यवस्था की सराहना भी की। दरअसल, इस बायो मेट्रिक व्यवस्था के जरिए निर्धारित समयावधि में उपस्थिति सुनिश्चित किया जाता है। विजय शर्मा ने इसकी तारीफ करते हुए पूरे जिले के अस्पतालों में शुरू कराने के निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने किसानों की परेशानियों पर भी बात की। डिप्टी सीएम ने कहा कि राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों को उनके राजस्व से जुड़ी परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसानों के राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण समय सीमा के अंदर होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि इस कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: ‘प्रदेश के विकास में नहीं आएगी किसी भी तरह की कोई कमी’, समारोह संबोधन में बोले छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम

Advertisement

शिक्षा विभाग के कामों की समीक्षा

इस बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शिक्षा विभाग के कामों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए स्कुलों में जरूरी संसाधनों की उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। इसके अलावा शिक्षकों की नियमित रूप से समय पर स्कूल में उपस्थिति को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया है। साथ ही स्कूलों में साफ-सफाई, मिड डे मील और छात्रवृति का भी ध्यान रखने कि लिए कहा गया है।

Advertisement
Tags :
Chhattisgarh
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement