पूर्व CM भूपेश बघेल के 'स्लीपर सेल' वाले बयान पर भड़के कांग्रेस नेता, PCC चीफ से कार्रवाई की मांग
Chhattisgarh Congress Leader Arun Sisodia: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और भाजपा के बीच काफी खींचतान चल रही है। इसके अलावा राज्य की कांग्रेस पार्टी के अंदर भी अंतरकलह जारी है। दरअसल कांग्रेसी नेता अरुण सिसोदिया ने फिर से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथ लिया है। अरुण सिसोदिया ने स्लीपर सेल वाले बयान पर भूपेश बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मंत्री सिसोदिया ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने खुद लिए पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है।
भूपेश बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग 'स्लीपर सेल' जैसे हैं। उनके इस बयान ने पूरी कांग्रेस पार्टी में खलबली मचा दी। अब इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता अरुण सिसोदिया ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लेटर लिखकर भूपेश बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही सिसोदिया ने दुर्ग के एसपी को भी चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने बताया कि पार्टी फंड में सेंध लगाने वाले बड़े नेताओं के खिलाफ जांच की मांग की है। ऐसे में उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है। इसलिए परिवार सहित उन्हें 24 घंटे की पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: चुनाव कर्मियों के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट का बड़ा ऐलान, फ्री मिलेगी ये खास सुविधा
सिसोदिया के खिलाफ कारण बताओ नोटिस
मालूम हो कि इस पत्र में पार्टी फंड में सेंध लगाने वाले पत्र के बाद देश कांग्रेस कमेटी ने अरुण सिसोदिया के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया और 3 दिन के अंदर उन्हें जवाब देने के लिए कहा गया। साथ ही जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। कांग्रेस को भेजे गए अपने जवाब में सिसोदिया ने बताया कि वह अपनी बने हुए हैं और पार्टी फंड के दुरुपयोगी की जांच चाहते हैं।