होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Chhattisgarh: सरकारी स्कूलों में बच्चों को Mid-Day Meal से पहले मिलेगा नाश्ता, 40 हजार छात्रों मिलेगा लाभ

Chhattisgarh Govt Schools Breakfast Before Mid-Day Meal: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने एक अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा की खास कोशिश के कारण सोमवार से सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील से पहले पौष्टिक नाश्ता मिलेगा।
07:00 PM Aug 11, 2024 IST | Pooja Mishra
Advertisement

Chhattisgarh Govt Schools Breakfast Before Mid-Day Meal: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। सीएम विष्णुदेव साय का कहना है कि किसी भी प्रदेश का विकास बच्चों के बेहतर भविष्य के बिना नहीं हो सकता है। साय सरकार की तरफ से प्रदेश के बच्चोंके विकास के लिए कई योजनाए चलाई जा रही हैं। इसी बीच प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने एक अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा की खास कोशिश के कारण सोमवार से सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील से पहले पौष्टिक नाश्ता मिलेगा।

Advertisement

कब से होगी योजना की शुरुआत

रविवार को प्रदेश के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि NTPC जमनीपाली के सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में सोमवार को पोषण आहार नाश्ता का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम श्रम मंत्री देवांगन भी शामिल होंगे और इसका शुभारंभ करेंगे। पहले चरण में इस योजना का लाभ कोरबा विधानसभा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में योजना की शुरुआत की जा रही है।

यह भी पढ़ें: CM विष्णुदेव साय World Elephant Day को इस खास कार्यक्रम में होंगे शामिल, इन मामलों पर होगी चर्चा

Advertisement

40 हजार से अधिक बच्चों होगा फायदा

बता दे कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मिड डे मील के साथ सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में बच्चों को नाश्ता मुफ्त मुहैया कराने का प्रावधान रखा गया है। इसके तहत स्कूल के छात्रों को स्कूल पहुंचते ही पोषक तत्वों से भरपूर नाश्ता दिया जाएगा। पिछले महीने ही मंत्री देवांगन ने इस विषय में जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा था। अब 40 हजार से अधिक बच्चों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है। इस योजना की शुरुआत होने से स्कूल के बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास तेजी के साथ होगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
Chhattisgarh
Advertisement
Advertisement