छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भड़के, समय सीमा में संयंत्र नहीं लगाने वाले उद्योगों को नोटिस जारी करने के निर्देश
Chhattisgarh Minister Lakhan Lal Dewangan: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार राज्य के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। इसके साथ-साथ सरकार प्रदेश में कानून और नियम के खिलाफ काम करने वालों पर सख्त एक्शन भी ले रही है। दरअसल, राज्य के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने गुरुवार को कुछ उद्योगपतियों के खिलाफ विभाग को 3 दिन के अंदर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इन उद्योगपतियों पर आरोप है कि उन्होंने राज्य सरकार से उद्योग के नाम पर जमीन ली और बाद में समय सीमा के तहत उद्योग नहीं लगाया।
उद्योग मंत्री का अधिकारियों को निर्देश
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों के उद्योग और व्यापार केन्द्र के प्रबंधकों के साथ रायपुर के सर्किट हाउस में बैठक की। इस दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि जमीन देने के बाद भी अभी तक वहां उद्योग स्थापित नहीं हुए हैं, तो इन सभी उद्योग के मालिकों को 3 दिन के अंदर नोटिस जारी किया जाए। इसके बाद भी अगर उद्योग स्थापित किया गया तो जमीन आबंटन निरस्त करने की कार्रवाई जाएगी। इसके अलावा मंत्री ने नारायणपुर के जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के प्रबंधक कमल सिंह मीणा को भी बैठक में अनुपस्थित होने के नाते नोटिस जारी करने के निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: शक्ति वंदन अभियान में शामिल हुए CM साय, बोले- जहां नारियों को पूजा जाता है, वहां भगवान करते हैं वास
प्रदेश में जल्द लोगू होगी नई औद्योगिक नीति
इस बैठक में उद्योग मंत्री देवांगन ने निर्देश देते हुए सभी जिलों के महाप्रबंधकों से कहा कि उन्हें इतनी कोशिश करनी चाहिए कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले। इसके लिए राज्य में अधिक से अधिक उद्योग लगवाने पर ध्यान देना है, ताकि उससे युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके साथ ही मंत्री ने यह बताया कि राज्य सरकार की तरफ से नई औद्योगिक नीति 2024-2029 जल्द ही लागू की जाएगी।