whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhattisgarh: नक्सलगढ़ में जवानों का अस्पताल, ग्रामीणों को 24 घंटे मिलेगा मुफ्त इलाज

Hospital For Soldiers In Bijapur: बीजापुर जिले में CRPF जवानों ने ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए अस्पताल शुरू किया है।
12:50 PM Jan 16, 2025 IST | Deepti Sharma
chhattisgarh  नक्सलगढ़ में जवानों का अस्पताल  ग्रामीणों को 24 घंटे मिलेगा मुफ्त इलाज
Hospital For Soldiers In Bijapur

Hospital For Soldiers In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों ने ग्रामीणों के लिए अस्पताल खोला है। जहां पर मुफ्त में 24 घंटे इलाज की सुविधा रहेगी। यहां पर वेंटिलेटर, कार्डिक पाइंटर से लेकर बाइक और एम्बुलेंस की सुविधा मिलेगी। यह अस्पताल 24 घंटे खुला रहेगा। वहीं, अस्पताल खुलने के कारण अब ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर इलाज के लिए चलना नहीं पड़ेगा। जहां पर बीमार लोगों को 24 घंटे मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलेगी।

Advertisement

बीते दो दशक से जिस कवरगट्टा में इलाज समय पर न मिलने से आदिवासियों की मौतों से जुड़ी कई खबरें आती थी। अब वहां 24 घंटे अस्पताल और एम्बुलेंस तैनात है। दक्षिण बस्तर में माओवादियों के कोर इलाके में चंद रोज पहले फारवर्ड ऑपरेटिव बेस की स्थापना के बाद ग्रामीणों की बुनियादी जरूरतें पूरी होने लगी है। फारवर्ड ऑपरेटिव बेस में 151 बटालियन सीआरपीएफ पामेड़ एक्सिस ने ग्रामीणों के लिए टेंट में ही मुफ्त अस्पताल खोला है।

समय पर नहीं मिलता था इलाज

अस्पताल नहीं खुलने के पहले बीमार लोगों को इलाज के लिए 20 किमी दूर पैदल चलकर चिंतावागु नदी को पार कर पामेड़ जाना पड़ता था। ज्यादा हालत गंभीर होने पर 60 से 70 किमी दूर तेलंगाना राज्य के चेरला, भद्राचलम की दूरी तय करनी पड़ती थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG: गरियाबंद पहुंचे डिप्टी सीएम साव, मिशन अमृत के तहत वाटर सप्लाई स्कीम का लिया जायजा

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो