पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर भड़के डिप्टी सीएम अरुण साव, बोले- कांग्रेस पर भरोसा एक छलावा
Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao Target Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीति के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच में लगातार जुबानी जंग जारी है। एक ओर विपक्ष जहां सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ से सत्ताधारी पार्टी विपक्ष पर भी लगातार वार किए जा रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने यह साबित किया है कि कांग्रेस पर भरोसा एक छलावा है।
भूपेश बघेल पर डिप्टी सीएम का वार
चुनावी दौरे के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव राजनांदगांव पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल पर तंज कसते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने यह साबित किया की भूपेश बघेल है, तो भरोसा एक छलावा है। पिछले 5 सालों में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की जो दुर्दशा की है वह किसी से छिपी नहीं है। छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लूटा गया, इस राज्य को अपराध का गड़ बनाया है। छत्तीसगढ़ की जनता से कांग्रेस को कोई सरोकार नहीं है। अब 5 साल बाद वहीं सब बाते निकलकर सामने आ रही हैं। अब तो कांग्रेस के लोग ही कह है कि भरोसा नहीं वह छलावा था।
यह भी पढ़ें: ‘एजेंसियां साक्ष्य के आधार पर काम कर रही हैं’ CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान
आचार संहिता के उलंघन की शिकायत पर क्या बोले डिप्टी सीएम
इसके साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस द्वारा भाजपा पर लगाए गए आचार संहिता के उलंघन की शिकायत निर्वाचन आयोग से करने पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग नियमानुसार अपनी कार्यवाही कर रहा है। इस समय कांग्रेस पार्टी डरी हुई है और घबराई हुई है। शिकायत करने और आरोप लगाने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं है।