छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की सराहनीय पहल, 7 मोबाइल ऐप के जरिए वोटर्स को करेंगे जागरूक, जानें क्या है प्लान?
Chhattisgarh Election Commission 7 mobile Apps: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जहां जी-जान से प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं। वहीं प्रदेश की निर्वाचन आयोग टीम भी चुनावी प्रक्रिया के तहत अपने काम को पूरा कर रही है। चुनाव के दौरान इंफॉर्मेशन की नई टेक्नोलॉजी एक बड़ी भूमिका निभा रही है। इन टेक्नोलॉजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने में किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से इंफॉर्मेशन की नई टेक्नोलॉजी के उपयोग से चुनाव को और ज्यादा सुगम, निष्पक्ष और समावेशी बनाया जा रहा है।
प्रेस विज्ञप्ति
निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं सहभागिता बढ़ाने में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकों का महत्वपूर्ण योगदान है।@ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/gIzmmKkYca— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) April 1, 2024
देश-दुनिया की पल-पल की अपडेट News24 के लाइव ब्लॉग पर
भारत निर्वाचन आयोग की कोशिश
भारत निर्वाचन आयोग का कहना है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए देश के हर एक नागरिक का जागरूक और सजग रहना बहुत जरूरी है। निर्वाचन आयोग की तरफ से नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए मोबाइल एप्स को डेवलप किया गया है और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा बनाया गया है। अब तक आयोग द्वारा कुल 7 मोबाइल एप्स को डेवलप किया गया है। इन सभी मोबाइल एप्स के जरिए मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रियाओं में सहभागिता और सुविधा दोनों बढ़ी है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष के ट्वीट पर भड़के डिप्टी सीएम, बोले- उन्हें ऐसा कहने का अधिकार नहीं
ये है वो 7 मोबाइल एप्स
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित की गई इन ऐप्स की सूची में वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी-विजिल ऐप, सक्षम मोबाइल ऐप, सुविधा कैंडिडेट ऐप, वोटर टर्न आउट ऐप, नो यूअर कैंडिडेट (केवायसी) ऐप और इलेक्शन सीज़र मैनेजमेंट सिस्टम (ESMS) ऐप शामिल हैं। इन सभी ऐप के इस्तेमाल से नागरिक की चुनाव में सहभागिता और सुविधा दोनों बढ़ रही हैं। बात करें अगर सिर्फ वोटर हेल्पलाइन ऐप की तो इस ऐप की मदद से मतदाता अपना वोटर आईडी नंबर डालकर बड़ी ही आसानी से अपने विधानसभा, पोलिंग बूथ और मतदाता सूची में सरल नंबर पता कर सकते हैं। इसके अलावा भी और कई तरह की सुविधाएं इस ऐप पर मिल रही हैं।