Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: चुनाव कर्मियों के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट का बड़ा ऐलान, फ्री मिलेगी ये खास सुविधा
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां प्रदेश के हर एक हिस्से में चुनावी सभा का आयोजन कर रही हैं। वहीं प्रदेश की निर्वाचन आयोग टीम भी चुनाव को लेकर तेजी साथ अपनी तैयारियों कर रही है। राज्य में चुनाव के काम लगे नियोजित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री मेडिकल सुविधा दीजिएगी। इसके अलावा इमरजेंसी में अधिकारी-कर्मचारी प्रदेश की राजधानी रायपुर में 3 और राज्य के बाहर 2 प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, चुनाव के काम के लिए नियुक्त हुए किसी अधिकारी-कर्मचारी को राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल, राजधानी रायपुर के 3 और राज्य के बाहर के 2 प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं। प्राइवेट अस्पताल में अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ इमरजेंसी की स्थिति में ही इलाज करवा सकते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक खत्म करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अलग-अलग विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसलिए निर्वाचन के काम लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सरकारी अस्पतालों में फ्री मेडिकल सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 12 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, दूसरे फेज के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
प्राइवेट अस्पतालों में भी करवा सकते हैं इलाज
विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि अगर सरकारी अस्पतालों में जरूरी सुविधा नहीं है या फिर कोई इमरजेंसी है तो ऐसे में अधिकारी-कर्मचारी राज्य के अंदर और बाहर चुने गए प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना फ्री इलाज करवा सकते हैं। राज्य की राजधानी रायपुर में ऐसे अस्पतालों को चुना गया है, जिसमें श्रीबालाजी अस्पताल मोवा, रामकृष्ण केयर अस्पताल पचपेड़ी नाका और श्रीनारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर शामिल है। वहीं राज्य के बाहर 2 अस्पतालों को चुना गया है, जिसमें हैदराबाद का केयर हॉस्पिटल और विशाखापट्टनम का अपोलो अस्पताल शामिल है।