'कांग्रेस का पंजा विरासत में मिली संपत्ति भी छीन लेगा...' मंगलसूत्र के बाद PM मोदी का एक और बड़ा हमला
PM Narendra Modi Sarguja Rally Speech: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के सरगुजा पहुंचे। यहां उन्होंने पीजी काॅलेज मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चार महीने के छोटे से कार्यकाल में सीएम विष्णुदेव साय राॅकेट की गति से काम कर रहे हैं। ऐसे में आइये जानते हैं पीएम मोदी की अंबिकापुर रैली की बड़ी बातें-
1. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को पूरा देश देख रहा है। मैं यहां 'विकसित भारत' और 'विकसित छत्तीसगढ़' के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। जब मैं कहता हूं 'विकसित भारत' तो कांग्रेस और दुनिया में बैठी कुछ शक्तियां नाराज हो जाती हैं। भारत शक्तिशाली होगा तो कुछ ताकतों का खेल बिगड़ जायेगा। अगर भारत आत्मनिर्भर हो गया तो कुछ ताकतों को अपना कारोबार बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसलिए वे कांग्रेस और भारतीय गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं।
2. पीएम ने कहा कि जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया तो मैंने उसी दिन कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की मुहर है। जब संविधान बनाया जा रहा था तो बाबा साहब अम्बेडकर के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जायेगा, लेकिन वोट बैंक के लिए कांग्रेस ने न तो इन महापुरुषों की बातों की परवाह की, न संविधान की पवित्रता की परवाह की और न ही बाबा साहब अंबेडकर की बातों की परवाह की।
3. प्रधानमंत्री ने 2014 में आंध्रप्रदेश के विभाजन को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वर्षों पहले कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी। तब कांग्रेस ने इसे पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई। कांग्रेस ने कहा कि एससी/एसटी और ओबीसी कोटा का कुछ हिस्सा चुराकर धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए।
4. कांग्रेस का कुशासन और लापरवाही देश की बर्बादी का कारण है। आज भाजपा आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस हिंसा फैलाने वाले लोगों का समर्थन कर रही है और उन्हें बहादुर बता रही है। इस कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाता है। ऐसे कार्यों के कारण कांग्रेस ने देश का विश्वास खो दिया है।
5. पीएम ने कांग्रेस पर मंगलसूत्र के बाद संपत्ति को लेकर एक और बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शाही परिवार के राजकुमार के सलाहकार और शाही परिवार के राजकुमार के पिता के सलाहकार ने कहा था कि मध्यम वर्ग पर अधिक टैक्स लगाया जाना चाहिए। अब ये लोग तो इससे भी एक कदम आगे बढ़ गए हैं, कांग्रेस का कहना है कि वो इनहेरिटेंस टैक्स लगाएगी और माता-पिता से मिली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आपने अपनी मेहनत से जो संपत्ति अर्जित की है वह आपके बच्चों को नहीं दी जाएगी। कांग्रेस के पंजे आपसे वह भी छीन लेंगे। जब तक आप जीवित हैं, कांग्रेस अधिक कर लगाएगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे, तो यह आप पर विरासत कर का बोझ डालेगी। जो लोग पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति मानते थे और इसे अपने बच्चों को सौंप देते थे, वे अब नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को सौंपें।
ये भी पढ़ेंः ‘बाबर का बच्चा भी जय श्रीराम बोलेगा…’ चित्तौड़गढ़ में ये क्या बोल गए BJP प्रत्याशी सीपी जोशी, Video वायरल
ये भी पढ़ेंः अजमेर का ‘चौधरी’ कौन? भाजपा के भागीरथ या कांग्रेस के रामचंद्र, जानें किसके हाथ लगेगी बाजी?