छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 12 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, दूसरे फेज के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Second Phase Nomination: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार-प्रसार कर रही हैं। ऐसे में प्रदेश के अंदर पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रियाएं खत्म हो गईं। पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च को हो रही है। इस बात की जानकारी प्रदेश की निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने दी है।
दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू
निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब ने बताया कि पहले फेज के लिए बस्तर लोकसभा सीट से कुल 12 उम्मीदवारों द्वारा 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। वहीं निर्वाचन आयोग की तरफ से दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई, जिसके अनुसार 28 मार्च से दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में राज्य की 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा, जिसमें महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव सीट शामिल है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के भाजपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, सूची में पीएम मोदी समेत 40 बड़े नाम शामिल
निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी
इन तीनों लोकसभा सीटों पर 28 मार्च से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 4 अप्रैल 2024 तक चलेगी। पदाधिकारी ने बताया कि प्रक्रियाएं खत्म होने के बाद 5 अप्रैल को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 8 अप्रैल 2024 तक कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होंगे। बता दें कि, प्रदेश में प्रशासन आचार संहिता को लेकर काफी सख्त है।