छत्तीसगढ़ मंत्री राजवाड़े की सक्ती जिला अधिकारियों से बैठक, आंगनबाड़ियों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश
Chhattisgarh Minister Lakshmi Rajwade: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेशवासियों के हितों से जुड़े कई काम कर रही है, इसके साथ-साथ ही राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए दिन-रात काम में लगी हुई है। इन दिनों राज्य सरकार प्रदेश में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई पहलुओं पर काम कर रही है। इसी के तहत प्रदेश के महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बुधवार को सक्ती जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में पहली समीक्षा बैठक की।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का अधिकारियों को निर्देश
इस बैठक में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पहले अधिकारियों से सरकारी योजनाओं को लेकर हो रहे काम की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं की पहुंच को बढ़ाने के लिए शासनिक कार्यों में कसावट लाने का निर्देश दिया। बैठक में मंत्री राजवाड़े ने अधिकारियों को निर्देश देते जिले में पोषण आहार वितरण का नियमित निरीक्षण करने और बच्चों-गर्भवती महिलाओं को सही पोषण आहार मिले यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने जिले के आंगनबाड़ी सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण करने और मौके पर लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी पर इसके लिए सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CM साय की कलेक्टर-SP को कड़े निर्देश, बोले- आपके काम से ही बनेगी सरकार की छवि
राजस्व कार्यों को दुरुस्त करने का निर्देश
इसके साथ ही मंत्री राजवाड़े ने अधिकारियों को राजस्व कार्यों को दुरुस्त करने और जिला स्कूलों में बच्चों की संख्या के मुताबिक शिक्षकों की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण की जानकारी ली और अधिकारियों को जमीनी स्तर पर सर्वे और निरीक्षण कर जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ दिलवाने के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की।