Chhattisgarh: कांग्रेस में शामिल हुए नंदकुमार साय, सीएम भूपेश बघेल ने दिलाई सदस्यता
Chhattisgarh: पूर्व सांसद और आदिवासी नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गए है। साय ने कल बीजेपी से इस्तीफा दिया था। राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। राजीव भवन में भूपेश बघेल, मोहन मरकाम, वन मंत्री मो अकबर,प्रेमसाय सिंह टेकाम, अनिला भेड़िया, सत्यनारायण शर्मा समेत कई नेता मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा नंदकुमार साय जाना-पहचाना चेहरा हैं और तीन बार के विधायक और पांच के बार सांसद रहे हैं। साय ने पूरा जीवन आदिवासियों के लिए समर्पित किया आदिवासी हितों के लिए लड़ते हैं। भूपेश बघेल ने कहा,आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस है। और ऐसे समय में जिन्होंने गरीबों और आदिवासियों के लिए संघर्ष किया। ऐसे नंद कुमार साय आज कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इसलिए उन्हें बधाई देता हूं।
नंदकुमार साय छत्तीसगढ़ भाजपा के एक बड़े आदिवासी चेहरा और आदिवासी मुख्यमंत्री के सबसे बड़े पैरोकार माने जाते रहे हैं । साय तीन बार विधायक रह चुके हैं। वहीं तीन बार सांसद भी रह चुके हैं। साय 2003-05 तक छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष और 1997 से 2000 तक मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख रहे। नवंबर 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के पहले नेता बने।