राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा का मॉडल देख खुश हुए लोग, जानें क्या है इसकी खासियत
Chhattisgarh New Assembly Building Model: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा इन दिनों राज्य के स्थापना दिवस पर 3 दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया है। इस राज्योत्सव में राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में निर्मित प्रमुख भवनों, सड़कों और पुलों को प्रदर्शित किया गया है। यहां लोक निर्माण विभाग के स्टॉल में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का मॉडल भी प्रदर्शित किया गया है। विधानसभा के नए भवन का मॉडल प्रदेश के लोगों को लुभा रहा रहा है।
नए विधानसभा भवन के मॉडल के मुरीद हुए लोग
नया रायपुर में बन रहे छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के मॉडल को देखकर लोगों बहुत ही खुश हो रहे हैं। नया रायपुर के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग और व्यापार परिसर में राज्योत्सव का आयोजन किया गया है। लोक निर्माण विभाग के स्टॉल में नए विधानसभा भवन और भिलाई के पॉवर हाउस में बनने वाले फ्लाई ओवर के मॉडल को दिखाया गया है। स्टॉल में इन दोनों प्रोजेक्ट के मॉडल के साथ इससे जुड़ी जानकारियां भी दी गई हैं। इसके अलावा प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की तरफ से राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में बनाए गए प्रमुख भवनों, सड़कों और पुलों के मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया है।
यह भी पढ़ें: Video: छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय थिरके, राज्योत्सव में कलाकारों के साथ बजाया मांदर
52 एकड़ में बन रहा नया विधानसभा
जानकारी के अनुसार, नया रायपुर में 52 एकड़ में 273 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन बनाया जा रहा है। इस सदन में सदस्यों की बैठक क्षमता 200 होगी। इसके अलावा भवन के एक विंग में विधानसभा सचिवालय और दूसरे विंग में सेंट्रल-हॉल, विधानसभा का सदन, विधानसभा अध्यक्ष और सीएम ऑफिस, तीसरे विंग में मंत्रियों के कार्यालय होंगा। यहां 500 दर्शक क्षमता का ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा।