Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान- पत्थलगांव में स्व. दिलीप सिंह जूदेव की लगेगी भव्य प्रतिमा

CM Vishnu Dev Sai In Jashpur: जिले के पत्थलगांव किलकिला महादेव मंदिर प्रांगण में स्व. दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में आयोजित संस्कृति गौरव महासम्मेलन में विष्णुदेव साय और सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए।

cm vishnu deo sai

CM Vishnu Dev Sai In Jashpur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्व. दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि मेरे राजनीति गुरु स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के साथ लंबे समय तक काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मेरे राजनीतिक गुरु ने मुझे कई बार सांसद बनाया, विधायक बनाया, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष दायित्व भी मिला। उनका मेरे ऊपर बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है।

कई सालों तक उनके सानिध्य में काम करने का मौका मि्ला- सीएम साय

स्व. दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर सीएम साय ने कहा कि 25 सालों तक मैंने उनके सानिध्य में काम किया। हिन्दू हृदय सम्राट दिलीप सिंह जूदेव महानायक थे। उन्होंने जशपुर समेत पूरे प्रदेश में धर्मांतरण विरुद्ध आंदोलन छेड़कर हिन्दू धर्म में घर वापसी करवाए। उन्होंने मंच से घोषण करते हुए कहा कि पत्थलगांव शहर में स्व. दिलीप सिंह जूदेव की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

ये भी पढ़ें-  ‘क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है’, समारोह में बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 

किलकिला मंदिर का होगा कायाकल्प- सीएम साय

सीएम वीष्णु देव साय ने कहा कि किलकिला मंदिर परिसर सोलर लाइट, सांस्कृतिक भवन और गौशाला उन्नयन कार्य, मांड नदी में घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही, सीएम ने पत्थलगांव को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने की घोषणा किया। उन्होंने ऑटोटोरियम और पत्थलगांव शहर में मॉडल बस स्टैंड घोषणा किए।

ये भी पढ़ें-  बस्तर डिवीजन के इन 7 जिलों को मिलेगा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ, 187 करोड़ से अधिक की कार्ययोजना तैयार

Open in App
Tags :