मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सौंपा इन 2 मंत्रियों पर जिलों का प्रभार, जानें कब से संभालेंगे जिम्मेदारी
Chhattisgarh Ministers Got Charge Of Additional Districts: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने कुछ मंत्रियों को अतिरिक्त जिलों का प्रभार सौंपा है। तत्कालीन विधायक बृजमोहन अग्रवाल (वर्तमान सांसद) के इस्तीफे के बाद मंत्रियों के कार्यभार में बदलाव किया गया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव अब कांकेर और विजय शर्मा बस्तर का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। इसके साथ ही मंत्री लखनलाल देवांगन कोंडागांव, टंकराम वर्मा नारायणपुर जिले के प्रभारी बनाए गए हैं। आपको बता दें, जिलों के प्रभारी मंत्री जिला योजना समिति की अध्यक्षता करते हैं।
रायपुर के सांसद बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद इन जिलों का प्रभार रिक्त था। जानकारी के मुताबिक अन्य मंत्रियों के प्रभार जिले पहले ही तरह उनके पास रहेंगे। जिलों के प्रभारी मंत्री जिला योजना समिति की अध्यक्षता करते हैं। समय-समय पर आयोजित बैठक में जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होते हैं। इससे पहले फरवरी 2024 में कैबिनेट मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा गया था। प्रभारी मंत्री विभागीय अधिकारियों को बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा भी करते हैं।
इन मंत्रियों के पास पहले से ही प्रभार
अरुण साव (बिलासपुर, कोरबा बेमेतरा), विजय शर्मा (दुर्ग,बालोद, राजनांदगांव, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी, राम विचार नेताम (रायगढ़, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर), दयालदास बघेल (महासमुंद, गरियाबंद, सुरजपुर), केदार कश्यप (रायपुर, सुकमा, बीजापुर,दंतेवाड़ा), लखनलाल देवांगन (मुंगेली, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई), श्यामबिहारी जायसवाल (बलौदाबाजार, भाटापारा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही),ओपी चौधरी (सरगुजा, जांजगीर-चांपा, जशपुर), लक्ष्मी रजवाड़े (बलरामपुर-रामानुजगंज, सक्ती) टंकराम वर्मा (धमतरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़)।
ये भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवस पर कबीरधाम पहुंचे छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, जानिए क्या बोले?