सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों का सम्मान, 6 लोगों को दिया पुरस्कार
Raipur Police Honored 6 Good Samaritans: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने नेक कदम उठाया है। दरअसल, रायपुर पुलिस हर महीने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक और घायल हुए लोगों को जल्द इलाज में मदद करने वाले लोगों को सम्मानित कर रही है। गुड सेमेरिटंस या नेक इंसान को हर महीने पुरस्कृत किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह ने आज यानी 7 अप्रैल को सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले 06 गुड सेमेरिटंस को रेजिडेंस ऑफिस में प्रोत्साहित और सम्मानित किया है। इस समय कई और अधिकारी जैसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओमप्रकाश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह और सड़क सुरक्षा सेल के स्टाफ कमलेश कुमार वर्मा, आदि भी मौजूद रहे।
किसे-किसे किया गया सम्मानित?
01. मनोहर वरवानी पिता रमेश वरवानी: इनकी उम्र 40 साल है, जो महावीरनगर रायपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने 13 मार्च 2024 को तेलीबांधा थाना के सामने हुई सड़क दुर्घटना में घायल दुष्यंत अनंत पिता मानसिंह अनंत ( जो चीचा नवा रायपुर के रहने वाले हैं) के लिए जल्द-से-जल्द 108 एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया और उनकी जान बचाई।
02. जसबीर सिंह पिता मलकीत सिंह: इनकी उम्र 37 साल है, जो श्याम नगर तेलीबांधा रायपुर के रहने वाले हैं। 22 मार्च 2024 को उद्योग भवन के सामने चौक, रिंग रोड 01 में हुए सड़क हादसे में घायल अमरनाथ खूंटे पिता गनपत खूंटे (उम्र 23 साल) के लिए 108 एम्बुलेंस बुलाकर जिला हॉस्पिटल रायपुर पहुंचाकर उनकी जान बचाई।
03. हितेश साहू पिता ईश्वरी साहू: इनकी उम्र 28 साल है, जो ग्राम फुंडहर के रहने वाले हैं। 20 मार्च 2024 को ग्रेंड नीलम होटल वीआईपी रोड के पास एक सड़क हादसे में घायल टेमरी के रहने वाले व्यक्ति को खुद की गाड़ी से मेकाहारा हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके अलावा, उन्होंने 01 अप्रैल 2024 को मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब के पास हुए सड़क हादसे में घायल विनायक चंद्राकर पिता लक्ष्मीनारायण चंद्राकर को खुद की कार से जिला अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में मदद की।
04. ढिलेन्द्र कुमार सेन पिता लच्छी राम सेन: इनकी उम्र 52 साल है और यह सिलतरा के रहने वाले हैं। 02 अप्रेल 2024 को इन्होंने भूमिया गांव और सांकरा के बीच हुए सड़क हादसे में घायल मोटरसाइकिल और साइकिल वाले के लिए 112 वाहन के लिए कॉल करके सीएचसी धरसींवा पहुंचाया। इसमें मोटरसाइकिल वाले की जान बच गई।
05. रोमा राय कुर्रे पिता राजकुमार कुर्रे: यह छछानपैरी गांव के रहने वाले हैं, जिन्होंने 25 मार्च 2024 को अपने गांव के पास एक्टिवा और मोटरसाइकिल में हुए हादसे में 112 वाहन के लिए कॉल करके घायल को वी.वाय अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
06. सोना राम बंजारे पिता छोटे लाल बंजारे: यह शिक्षक कालोनी थाना तिल्दा के रहने वाले हैं। 26 मार्च 2024 को लखना गांव के पास खुद से कंट्रोल खोकर होकर गिरे मोटरसाइकिल वाले और पीछे बैठे व्यक्ति के लिए 108 एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा पहुँचाया। उन्होंने खुद जाकर घायलों को भर्ती करवाया।
यह भी पढ़ें: मां विंध्यवासिनी मंदिर में जलेगी पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के नाम की जोत, हर जगह हो रही चर्चा