छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन विभाग ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए जारी किए 56.23 करोड़, जानिये किसे कितने मिले?
Chhattisgarh Urban Administration Department: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार राज्य को विकसित बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार प्रदेश को हर एक सेक्टर में आगे ले जाना चाहती है, जिसके लिए आए दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विकास कार्यों की शुरुआत की जा रही हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने भी बुधवार को 30 नगरीय निकायों को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 56.23 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है। प्रदेश के डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने नगरीय निकायों को अधोसंरचना मद से यह पैसे जारी किए है।
किस नगरीय निकाय को कितना मिला?
विभाग द्वारा नगरीय निकायों को जारी किए गए राशि में से 20 करोड़ 4 लाख 94 हजार रुपये 6 नगर निगमों के लिए हैं, 7.61 करोड़ से ज्यादा रुपये 4 नगर पालिकाओं के लिए हैं और 28 करोड़ 57 लाख 17 हजार रुपये 20 नगर पंचायतों के लिए हैं। इसके अलावा रायपुर नगर निगम में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम के लिए 26 लाख रुपये दिए गए हैं। 5 करोड़ रुपये रिसाली नगर निगम के विकास के लिए दिए गए हैं। वहीं, बिलासपुर नगर निगम को 4 करोड़ 6 लाख 96 हजार रुपये, 2 करोड़ 84 लाख 38 हजार रुपये अंबिकापुर नगर निगम के लिए, 6 करोड़ 49 लाख 30 हजार रुपये चिरमिरी नगर निगम के लिए और 1 करोड़ 38 लाख 30 हजार रुपये रायगढ़ नगर निगम के लिए आबंटित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: महिला सशक्तीकरण को कैसे बढ़ावा देगी ‘महतारी वंदन योजना’, छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने बताया तरीका
नगर पालिका को कितना मिला?
इसके अलावा विभाग ने 3 करोड़ 9 लाख 8 हजार रुपये अहिवारा नगर पालिका के लिए, 2 करोड़ 55 लाख रुपये बेमेतरा नगर पालिका के लिए, 10 लाख रुपये मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के लिए और 1 करोड़ 87 लाख रुपये सक्ती नगर पालिका के लिए जारी किए हैं।