छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात; प्रदेश में बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी, जानें कितना है बजट
Chhattisgarh Chitrotpala Film City: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी भाषा में संबोधित करते हुए बताया कि राज्य में चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनने वाली है, इसके लिए भारत सरकार की तरफ से 147 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस फिल्म सिटी के निर्माण से छत्तीसगढ़ी फिल्मों, नाटकों और संगीत को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही इससे राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को मिली मंजूरी पर केन्द्र सरकार का आभार जताया है।
भाषा के विकास में फिल्मों का योगदान
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास के लिए राज्य सरकार लगातार बिना रुके काम कर रही है। छत्तीसगढ़ी गुरतुर भाषा है, जो आपस हमारे में दिलों को जोड़ती है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्में पहले से देशभर में काफी पॉपुलर रही हैं। पूरे देशभर में छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास में यहां फिल्मों का बड़ा योगदान है।
यह भी पढ़ें: CG: ‘संविधान को केवल पढ़ें नहीं बल्कि इसे समझकर इसका पालन करें’, सेमिनार में बोले राज्यपाल डेका
सीएम साय की घोषणा
इस दौरान उन्होंने साहित्य परिषद में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के विलय की समाप्ति की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ी राजभाषा को बढ़ावा देने का काम हमेशा करता रहेगा। बता दें कि पहले छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग को साहित्य परिषद में विलय किया गया था। इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने पद्मश्री सम्मान से विभूषित छत्तीसगढ़ की विभूतियों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सम्मान राशि हर महीने 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये महीना करने का ऐलान किया है।