क्यों नहीं बंद हो रहा 'महादेव एप' भाजपा विधायक ने बताई वजह, जानिए क्या कहा
Chhattisgarh Mahadev App Scam: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस पूरे चुनावी दौर में भाजपा द्वारा हमेशा कांग्रेस को 'महादेव एप घोटाले' के मुद्दे पर घसीटा जाता है। कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया था कि सवाल किया कि आखिर राज्य सरकार 'महादेव एप को बंद क्यों नहीं कर देती है?' अब कांग्रेस के इस सवाल का जवाब भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने दिया है।
क्यों नहीं बंद हो रहा 'महादेव एप'
कांग्रेस के आरोप "महादेव एप को बंद क्यों नहीं करते" के सवाल पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि 'बंद होना, नहीं होना, विषय नहीं... एप बंद हुआ तो किसी और के नाम से चल जाएगा। इस पूरे मामले में पूर्ववर्ती सरकार संलिप्त थी। इसलिए एजेंसियों को उनका काम करने दिया जाएं। वैसे एजेंसियों के कार्रवाई से इन्हें क्या परेशानी है। इसके साथ ही उन्होंने 'महादेव सत्ता एप' मामले पर भूपेश बघेल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह पहले दिन से विधानसभा में बता रहे हैं कि महादेव के साथ किसका नाम जुड़ा हैं। पिछली सरकार जवाबदेही से बचने के लिए किसी का भी नाम दे रही है। यह मामला दिल्ली का है ही नहीं। इस पूरे प्रकरण का उपज भूपेश बघेल की जिले और उनकी पार्टी कांग्रेस की से है। इसमें अमित शाह का नाम लेना धुर्धता से ज्यादा कुछ नहीं हैं।
यह भी पढे़ं: कन्हैया कुमार के जनरल डायर वाले बयान पर CM साय का पलटवार, बोले- जनता देगी इसका जवाब
बृजमोहन अग्रवाल की नामांकन रैली
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के नामांकन रैली पर बात करते हुए वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, '11 बजे से एकात्म परिसर से नामांकन रैली शुरू होगी। बाबा आंबेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित करके बृजमोहन अग्रवाल नामांकन के लिए निकलेंगे। इस नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे।'