Chhattishgarh News: बेमेतरा हिंसा मामले में कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, लगाया ये आरोप
Chhattishgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। कांग्रेस ने भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया में किए गए भड़काऊ पोस्ट से सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप भी लगाया है।
इन नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस नेताओं ने यह शिकायत भाजपा नेता नितिन नवीन, अरुण साव, केदार गुप्ता के खिलाफ दी है। कांग्रेस ने एसएसपी को दिए अपने शिकायती पत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो गुटों के झगड़ों के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार धार्मिक विद्वेष भड़काने वाले बयान दे रहे हैं।
बता दें कि हिंसा के बाद बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की तुलना पाकिस्तान और तालिबान के साथ कर दी थीं। इसके अलावा शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि भाजपा और उसके नेताओं के ट्विटर हैंडल से धार्मिक वैमनस्य बढ़ाने वाले ट्वीट पोस्ट किए गए।
पूरे देश में शांति और सद्भाव की मिसाल है प्रदेश
इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट और अखबारों में उनके बयान से जुड़ी कटिंग की प्रति भी शिकायत में संलग्न की है।
छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश में सद्भाव और शान्ति की मिसाल है, यहां सभी धर्मों, जातियों, भाषाइयों और क्षेत्रों के लोग हिल-मिलकर रहते हैं, एक दूसरे के सुख-दुख में एक परिवार की तरह भागीदार बनते हैं। भाजपा के इशारे पर कुछ साम्प्रादायिक तत्वों द्वारा छत्तीसगढ़ के पारम्परिक सद्भाव को बिगाड़ने का षड्यन्त्र किया जा रहा है।