अब ‘जेम पोर्टल’ से दवाओं के साथ होगी इन समानों की खरीदी, CGMSC में गड़बड़ी पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री?
Health Minister Strict On Irregularities In CGMSC: प्रदेश की साय सरकार लगातार भ्रष्टाचार को रोकने के साथ-साथ इससे जुड़े मुद्दों को कम करने का काम कर रही है। सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चिकित्सा उपकरणों, दवाओं और अन्य सामग्री की खरीदी अब जेम पोर्टल से होगी। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन लिमिटेड (Chhattisgarh Medical Services Corporation Limited) में हुई गड़बड़ी व भ्रष्टाचार को लेकर सीएजी की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सीजीएमएससी के संचालक मंडल की बैठक ली। इस दौरान मंत्री जायसवाल ने दवा खरीदी के पुराने अनुबंध को कैंसल्ड कर दिया है।
साथ ही अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा है कि जेम पोर्टल से ही दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, रीएजेंट व अन्य सामान की खरीदी की जाएगी। पोर्टल में जो सामान उपलब्ध नहीं है, उसकी खरीदी टेंडर के माध्यम से होगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, विशेष सचिव चंदन कुमार, चिकित्सा सेवा आयुक्त किरण कौशल समेत स्वास्थ्य और फाइनेंस डिपार्टमेंट के अधिकारी मौजूद थे। रिपोर्ट के अनुसार सीजीएमएससीएल की लापरवाही से 33.63 करोड़ की दवा एक्सपायर हुई है। वहीं, 49.68 करोड़ के उपकरण अनुपयोगी पड़े है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप और रामविचार नेताम ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में पेश हुई रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्री ने सीजीएमएससी संचालक मंडल की बैठक ली, जिसमें निर्माण कार्यों की वस्तुस्थिति, नए कामों की जानकारी, जेम पोर्टल से उपकरणों, कंज्यूमेबल तथा दवाइयों की खरीदी आदि पर चर्चा हुई। सीजीएमएससी की संचालक पद्मिनी भोई साहू ने संचालक मंडल के सामने कार्रवाई विवरण और लिए गए निर्णयों का पालन रिपोर्ट पेश की गई।
ये भी पढ़ें- लोकसभा में उठा ट्रेनों का मुद्दा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया ये जवाब