छत्तीसगढ़ के इस सालों पुराने स्कूल की बदलेगी काया, राज्य सरकार ने सौंदर्यीकरण के लिए की फंड की घोषणा
Ekal Abhiyan Abhyudaya Closing Ceremony In Rajnandgaon: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव जिले के गायत्री विद्यापीठ स्कूल में एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब संभाग स्तरीय खेलकूद के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में एक पक्ष जीतता है, तो दूसरा पक्ष हारता नहीं है, बल्कि दूसरे पायदान पर आ जाता है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों को ग्रामीण क्षेत्रों में एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब के जरिए बहुत लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गायत्री विद्यापीठ स्कूल के खेल मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने तथा सुशासन स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना, तेंदूपत्ता बोनस और अलग-अलग योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए विशेष तौर पर कार्य किया जा रहा है।
अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे बच्चों को दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे स्कूली बच्चों, विजेता प्रतिभागियों और एकल अभियान परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि बिलासपुर में एक रिक्शा चालक की बिटिया पर्वतारोहण के लिए अफ्रीका के किलीमंजारो जाना चाहती है, उसे तत्काल पौने चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता देकर समस्या का समाधान किया गया।
वहीं, एक श्रमिक की बिटिया बैडमिंटन की प्रतिभावान खिलाड़ी है, उसे भी सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संसाधन की कमी नहीं होगी और प्रदेश के खिलाडिय़ों को शासन द्वारा हरसंभव मदद दी जाएगी। ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर 3 करोड़ रूपए, सिल्वर मेडल में 2 करोड़ रूपए और ब्रॉन्ज मेडल में एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बहुत परिश्रमी रहे हैं तथा उन्होंने जशपुर में पैदल चलकर तथा कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई की है। आप में से भी कोई कठिन परिश्रम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि परिश्रम की पराकाष्ठा तक जाइए,आपका सफल होना सुनिश्चित है। इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी,कर्मचारी,एकल विद्यालय और यूथ क्लब के सदस्य,खिलाड़ी बच्चे मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने व्हाइट कोट सेरेमनी में याद किए पुराने दिन; बोले- लोग मेरे घर को मिनी एम्स कहते थे