whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhattisgarh के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Chilkapalli village gets electricity for first time: बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा कि आने वाले महीनों में आसपास के अन्य ऐसे गांवों जहां अब तक बिजली नहीं है वहां भी लाइट पहुंचाने की योजना है।
04:10 PM Jan 27, 2025 IST | Amit Kasana
chhattisgarh के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली  लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Chilkapalli village gets electricity for first time since independence: बीजापुर जिले के सुदूर चिल्कापली गांव में 26 जनवरी को पहली बार बिजली पहुंची है। नक्सल प्रभावित इस गांव में आजादी के बाद अब तक प्रशासन बिजली पहुंचाने में सफल नहीं हो सका था, कभी नक्सलियों का विरोध तो कभी संसाधन की कमी इस काम में बाधा बनें। अब सीएम Vishnu Deo Sai की ‘Niyad Nellanar’ स्कीम के तहत इस गांव में बिजली पहुंचाई जा सकी है।

Advertisement

इस बारे में बात करते हुए बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने मीडिया में कहा कि आने वाले महीनों में आसपास के अन्य ऐसे गांवों जहां अब तक बिजली नहीं है वहां भी लाइट पहुंचाने की योजना है। चिल्कापली गांव का विद्युतीकरण छत्तीसगढ़ सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा है, जिसके तहत इन गांवों को आवास, बिजली, पेयजल, सड़क, पुल और स्कूल जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान करके एक 'आदर्श गांव' बनाया जाना है।

Advertisement

गांव वाले बोले-रात में पढ़ सकेंगे हमारे बच्चे

वहीं, देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर गांव में बिजली आने पर गांववालों ने बेहद खुशी जताई। पूरे गांव में उल्लास और खुशी का माहौल देखने को मिला। सभी लोगों के चेहरों पर एक नई उम्मीद और चमक दिखाई पड़ी। स्थानीय निवासी सुधा बाला ने कहा कि अब मेरे बच्चे रात में बल्ब की रोशनी में पढ़ सकेंगे। इसके अलावा घर में पंखा, पानी की मोटर समेत अन्य इलेक्ट्रिक सामान चलाने में आसानी होगी और काम जल्दी होगा।

Advertisement

गांव के विकासकार्यों में आएगी तेजी

गांव के लोगों को उम्मीद है कि बिजली के आने से अब उनका गांव मुख्यधारा के साथ जुड़ सकेगा। इसके अलावा गांव में अन्य विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। गांव में बिजली न होने पर जिन चीजों को करने में परेशानी होती थी अब वह नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: Baiga जनजाति के लोग कौन? जो Republic Day 2025 पर राष्ट्रपति मुर्मू के खास मेहमान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो