CM विष्णुदेव साय ने किया निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ; अगले 100 दिनों तक लोगों को मिलेगा फ्री इलाज
Nikshay Niramay Chhattisgarh Abhiyan: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 100 दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने रायपुर के एम्स आडिटोरियम में रिमोट का बटन दबाकर इस अभियान शुरुआत की है। इसी के साथ सीएम विष्णुदेव साय ने निक्षय पोषण योजना के तहत हितग्राहियों को हर महीने दिए जाने वाले 1 हजार रुपये को भी आनलाइन ट्रांसफर किया। उन्होंने लोगों को बताया कि निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत अगले 100 दिनों तक राज्य में कुष्ठ, टीबी और मलेरिया के मरीजों की पहचान की जाएगी। साथ ही फ्री में उनका इलाज किया जाएगा। इस योजना में राज्य के बुढ़ें लोगों का हेल्थ चेकअप और ईलाज शामिल है।
राष्ट्र के विकास में देंगी अहम योगदान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विकसित भारत के साथ ही साल 2047 तक छत्तीसगढ़ को भी विकसित राज्य बनाने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार काम कर रही है। इसके लिए राज्य में हर एक सेक्टर मजबूत किया जा रहा है। राज्य के इस लक्ष्य को पूरा करने स्वास्थ्य सेवाओं का अहम योगदान होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि 13 दिसंबर को उनकी सरकार को एक साल पूरा हो जाएगा। पिछले 12 महीनों में उनकी सरकार ने प्राथमिकता के साथ प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार किया है। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा दो ऐसे विषय हैं, जो किसी भी राज्य और राष्ट्र के विकास का अहम योगदान देते हैं। जब प्रदेश के हर एक व्यक्ति की सेहत अच्छी रहेगी और उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी, तो वह अपने आप देश के विकास में अपना योगदान देंगे।
यह भी पढ़ें: CM विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिली बड़ी राहत; समय के साथ हुई पैसों की बचत
सीएम ने की स्वास्थ्य विभाग की तारीफ
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सभी डॉक्टरों ने भी प्रदेश में चलाए जा रहे स्वास्थ्य अभियानों में हमेशा तत्परता के साथ बेहतर तरीके से अपना का काम किया है। राज्य के मुश्किल क्षेत्रों में आने-जाने की सुविधा में कमी होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम और डॉक्टरों ने अंदरुनी गांवों में जा कर लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचाईं हैं। उन्होंने आगे स्वास्थ्य विभाग की टीम और डॉक्टरों के काम की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोगों का यह जज्बा सेना के किसी जवान के जज्बे से कम नहीं है।