छत्तीसगढ़ विकसित राज्य कैसे बनेगा? CM विष्णुदेव साय ने बताया प्लान
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Plan: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन कोरबा के सतनामी कल्याण समिति की तरफ से आयोजित 3 दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। यहां सीएम विष्णुदेव साय ने करीब 90 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने सतनामी समाज को रियायती दर पर जमीन अलॉट करने की ऐलान किया है। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बाबा गुरुघासीदास जी एक महान संत थे। उनके मनखे-मनखे एक समान का संदेश आज भी मनुष्य को एक दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने यह भी उनकी सरकार सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाएगी।
सभी के सहयोग से विकसित बनेगा छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के आशीर्वाद के साथ हमारी सरकार सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित प्रदेश बनाएंगे। इस दौरान सीएम साय ने समाज को एजुकेशन सेक्टर में आगे बढ़ने, एकजुट रहने और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए विकास की रास्ते पर चलने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि आज वह बाबा गुरुघासी दास की जयंती पर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना का मौका मिल रहा है। सीएम साय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबको साथ लेकर आगे चलते हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार भी सभी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: तीजन बाई के घर पहुंचे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री, पद्मश्री पंडवानी गायिका से मिलकर पूछा हाल-चाल
राज्य सरकार ने पूरे किए वादे
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में भी बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से लेकर बाकी जगहों को विकसित करने का काम किया गया। सीएम साय ने बताया कि उनकी सरकार ने भी एक साल के कार्यकाल में अपने वादों को पूरा किया गया है। इसमें पीएम आवास का निर्माण, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 में धान खरीदी, 5500 प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता की पारिश्रमिक, 70 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये और PSC में गड़बड़ी की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।