दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़, 12 माओवादी ढेर; रुक-रुककर फायरिंग जारी
Dantewada Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। अभी तक 12 वर्दीधारी नक्सली मारे जा चुके हैं। रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम गश्त पर थी। जिसके ऊपर छिपे हुए नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इससे पहले सुरक्षाबलों ने दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और जगदलपुर जिले में सर्च अभियान चलाया था। इसके बाद फोर्स दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना हुई थी। नक्सलियों को फायरिंग का करारा जवाब दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:मुंबई एयरपोर्ट पर 9.95 करोड़ का सोना जब्त, DRI ने 3 कर्मियों समेत 6 तस्कर पकड़े; ऐसे चलता था नेटवर्क
फोर्स को इस इलाके में 40-50 नक्सली छिपे होने की जानकारी मिली थी। गुरुवार अलसुबह 3 बजे से फायरिंग चल रही है। मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े कैडर के मारे जाने की सूचना भी मिली है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त महीने में ऐलान कर दिया था कि 2026 तक देश में नक्सलवाद की समस्या खत्म हो जाएगी। आने वाले समय में नक्सलियों को सफाया कर दिया जाएगा। शाह ने समीक्षा बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ और साथ लगते राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ चर्चा की थी।
207 बड़े नक्सलियों का सफाया
गृह मंत्री के ऐलान के बाद अब तक सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 96 एनकाउंटर हो चुके हैं। पुलिस ने करीब 207 नक्सलियों का सफाया कर दिया है। इनके ऊपर लगभग 9 करोड़ रुपये का इनाम था। एक दिन पहले बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया था। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था। जिसमें 2 जवान घायल हुए थे। थाना गंगालूर के मुनगा इलाके के जंगल में मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए थे। पिछले एक सप्ताह में नक्सली करीब 5 लोगों को मुखबिरी के शक में झारखंड और छत्तीसगढ़ में मार चुके हैं।
यह भी पढ़ें:मणिपुर को दहलाने की साजिश, ICICI बैंक और कांगला फूड्स से मिले ग्रेनेड; सुरक्षाबलों ने जताई ये आशंका