whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय से मिले गौतम अदाणी; राज्य में करेंगे 75 हजार करोड़ का निवेश

Gautam Adani Invest RS 75000 Crores in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी से की खास मुलाकात की।
02:04 PM Jan 12, 2025 IST | Pooja Mishra
छत्तीसगढ़ cm विष्णुदेव साय से मिले गौतम अदाणी  राज्य में करेंगे 75 हजार करोड़ का निवेश

Gautam Adani Invest RS 75000 Crores in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार उचित और जरूरी कमद उठा रहे हैं। इसी के तहत आज उन्होंने देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में खास मुलाकात की। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने गौतम अदाणी को स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित शाल और नंदी भेंट दी। वहीं इस दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।

Advertisement

औद्योगिक हब बनेगा छत्तीसगढ़

गौतम अदाणी ने बताया कि 60 हजार करोड़ रुपये से पावर प्लांट्स के विस्तार और 5 हजार करोड़ रुपये से सीमेंट प्लांटों का विस्तार करेंगे। वह छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अदाणी समूह अपने पावर प्लांट्स के विस्तार करेंगे। इस प्रोजेक्ट से 6120 MV तक अतिरिक्त पॉवर जनरेशन कैपेसिटी बढ़ेगी। गौतम अदाणी ने आगे बताया कि अदाणी ग्रुप द्वारा राज्य में सीमेंट प्लांट्स के विकास और विस्तार के लिए 5,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इससे छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को मजबूती मिली, जिससे प्रदेश के युवाओं को नए रोजगार पैदा होंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे का शिकार हुए छत्तीसगढ़ विधायक इंद्र साव; परिवार संग जा रहे थे महाकुंभ प्रयागराज

Advertisement

राज्य के विकास को मिलेगा नया मुकाम

गौतम अदाणी ने कहा कि इसके अलावा अदाणी समूह छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। गौतम अदाणी ने आगे बताया कि अडानी फाउंडेशन के जरिए राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्किल डेवलपमेंट और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अगले 4 सालों में 10 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। इससे राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को एक नया मुकाम मिलेगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो