whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

HMPV वायरस: स्वास्थ्य मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ में हालात ठीक और विभाग सतर्क, घबराने की जरूरत नहीं

Health Minister Meeting Regarding HMPV Virus: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक बुलाई।
01:08 PM Jan 08, 2025 IST | Deepti Sharma
hmpv वायरस  स्वास्थ्य मंत्री बोले  छत्तीसगढ़ में हालात ठीक और विभाग सतर्क  घबराने की जरूरत नहीं
Health Minister Meeting Regarding HMPV Virus

Health Minister Meeting Regarding HMPV Virus: हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल ने ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस पर बैठक बुलाई। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस जिसे एचएमपीवी वायरस कहा जा रहा है और इससे निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य विभाग की टीम हर तरह से तैयार है। वायरस को लेकर सतर्कता बरतने और तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने सीनियर अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Advertisement

देश के कुछ भागों में इस वायरस के मरीज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में एक्सपर्ट की टीम पूरी तरह से इस वायरस के बारे में निगरानी रख रही है और इसके लक्षणों और प्रभाव के बारे में भी स्टडी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी के बाद से ही किसी भी प्रकार के इमरजेंसी के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि इस वायरस को रोकें और इसके साथ ही इससे लड़ने के लिए आम लोगों को भी जागरूक करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह वायरस पहले भी रिपोर्ट किया जा चुका है और इससे घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। उन्होंने आम जनता से सफाई पर जोर देने की बात कही है।

Advertisement

Advertisement

वायरस से बचाव कैसे करें

एक्सपर्ट के अनुसार एचएमपीवी वायरस से बचाव के लिए भीड़ वाली जगह पर न जाएं, सर्दी खांसी बुखार वाले मरीजों से जूरी बनाएं, अगर ऐसे कोई लक्षण दिख रहे हैं, तो अस्पताल में जांच कराएं। खांसते-छींकते समय मुंह के साथ-साथ नाक को कवर करें, अपने हाथों को सेनेटाइजर से साफ बराबर करते रहें, अगर बीमार हैं तो घर पर ही रहें, ज्यादा पानी पीते रहें और हेल्दी खाना खाएं।

ये काम न करें

सर्दी, खांसी और बुखार होने पर भी टिशू पेपर का दोबारा इस्तेमाल न करें। बार-बार आंख, नाक और मुंह को टच न करें। पब्लिक जगहों पर न थूकें और डाक्टर से सलाह किए बिना कोई दवा का यूज न करें।

जब आप खांसते या छींकते हैं, तो  इससे आने वाली ड्रापलेट्स, संक्रमित से हाथ मिलाना, गंदी जगह पर हाथ लगाने के बाद मुंह, नाक या आंखों को टच करने से भी फैलता है। सर्दी, खांसी, बुखार तथा सर्दियों में सांस लेने में परेशानी इसके नॉर्मल लक्षण हैं।

कुछ गंभीर केसेस में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस भी इसके लक्षण हैं। देश के कुछ राज्यों में इसके मामले मिलने की सूचना पर ही राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट का स्टाफ अपनी तैयारी में जुट गया है। एक्सपर्ट के अनुसार यह एक सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है जो आम तौर पर सर्दी के दिनों में दिखता है।

ये भी पढ़ें- Naxal Attack में बलिदान पुलिसवालों की इनसाइड स्टोरी, 8 में से 5 नकसली थे पहले

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो