अब मिनरल वाटर भी साफ नहीं! मुंह से फूंककर बोतल में पानी भरने का वीडियो वायरल
Chhattisgarh Kanker Video Viral : लोग अक्सर ट्रेन या फिर गाड़ी कहीं जा रहे होते हो, तब उनके हाथों में पानी के बोतल नजर आ जाते हैं। लोग एक लीटर मिनरल वाटर के लिए 15 से 20 रुपये खर्च करते हैं। इसके बाद भी अगर पानी का बोतल शुद्ध न हो या फिर जूठा पानी हो तो गुस्सा आना लाजिमी है। छत्तीसगढ़ से मुंह से फूंककर बोतल में पानी भरने का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कांकेर के ठेलकाबोड गांव में कांकेर वैली नामक एक्वा वाटर प्लांट स्थित है, जहां एक लीटर वाले पानी के बोतल तैयार होते हैं। इसके बाद मिनरल वायरल के नाम पानी के बोतलों को आसपास के इलाकों में सप्लाई की जाती है। इस मिनरल वाटर फैक्ट्री का एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढे़ं : चलती ट्रेन में निकला जहरीला सांप, यात्रियों के सामने फैलाया फन, Video देख कांप जाएगी रूह
मुंह से फूंक मारकर बोतल में भरा पानी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक बोतल में पानी भरने से पहले उसे अपने मुंह से फूंक मारते हुए नजर आ रहा है। उसने फूंक मारकर पहले बोतल को फूलाया और फिर उसमें मशीन के जरिए पानी भरा गया। बाद में यही पानी का बोतल दुकानों में गया। इसे लेकर इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढे़ं : Video: सड़क से अचानक ‘गायब’ हुआ ट्रक! CCTV में कैद हुई प्रशासन की करतूत
प्रशासन ने प्लांट को किया सील
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और फैक्ट्री के मालिक को नोटिस जारी किया। जांच के बाद कांकेर वैली वाटर प्लांट को सील कर दिया गया। फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद थी।