रायपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया स्वागत, बोले- यहां से पुराना नाता
MP CM Mohan Yadav Meets Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को रायपुर में मुलाकात की। दरअसल, सीएम मोहन यादव छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, यहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया। यहां दोनों राज्यों के सीएम ने राजनांदगांव में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।
दोनों के राज्यों के विकास पर चर्चा
इस मुलाकात दौरान दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही दोनों सीएम ने राज्यों जुड़े लोक कल्याण के अलग-अलग विषयों और पहलुओं पर भी बात की। इस दौरान मौके पर दोनों राज्यों के कई-कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सीएम मोहन यादव का छत्तीसगढ़ से पुराना नाता
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ से उनका काफी पुराना और खास नाता है। सीएम यादव ने कहा कि आज उन्हें छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 30 साल से इस धरती से जुड़े हुए है। सीएम यादव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी होने नाते हमेशा उनका रायपुर आना होता रहता था। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां घर जैसा महसूस होता है। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों राज्य तेजी के साथ विकास की ओर बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को PM मोदी की सौगात, 36,968 करोड़ रुपये की रेल परियोजना के लिए CM विष्णुदेव साय ने जताया आभार
एक-दूसरे को दिया खास गिफ्ट
सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर अभिवादन किया। वहीं सीएम साय ने इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्मृति चिन्ह भेंट की।