छत्तीसगढ़ के कवर्धा में गरजे MP सीएम मोहन यादव, बोले- कांग्रेस ने किया सिर्फ घोटाला
CM Mohan Yadav Visit Chhattisgarh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश में तो पार्टी का प्रमोशन कर ही रहे हैं, लेकिन वह इसके साथ-साथ आसपास के राज्यों के भी स्टार प्रचारक हैं। इसी तहत सीएम मोहन यादव शनिवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंचे। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ कवर्धा से चुनाव प्रचार का शंखनाद किया है। इस दौरान सीएम मोहन यादव कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दिए।
सीएम मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के सीएम की तारीफ
कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की तारीफ की। सीएम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। जनता द्वारा चुनी गई भाजपा की सरकार ऐसी है। फिर चाहे वो मध्य प्रदेश की मोहन सरकार हो, छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार हो या फिर राजस्थान के भजन लाल की सरकार हो।
यह भी पढे़ं: कौन हैं दीपक सक्सेना? जिन्होंने कमलनाथ से 45 साल पुराना रिश्ता तोड़ा, भाजपा में हुए शामिल
कांग्रेस पर सीएम मोहन यादव का वार
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की पिछली सरकार पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 5 सालों के कार्यकाल में सिर्फ घोटाले किए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कोयला, गोबर, रेत और लोगों का ईमान सब खा गए। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बेहाल कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई है। इस दौरान उन्होंने कृष्ण और कंस का भी उदाहरण देते हुए कहा कि जनता को एक बार फिर से कांग्रेस को सबक सिखाना है।