whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का एक्सीडेंट, रायपुर के 22 यात्री मौत को छूकर लौटे

Horrific Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का वेंकट नगर के खैर झीटी गांव के पास भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए हैं और 1 की मौके पर ही मौत हो गई है। 4 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।  
09:54 AM Feb 19, 2025 IST | Hema Sharma
महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का एक्सीडेंट  रायपुर के 22 यात्री मौत को छूकर लौटे

Horrific Road Accident: बुधवार यानी 19 फरवरी की सुबह प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए रायपुर से जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 22 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। घायलों में से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। ये हादसा वेंकट नगर के खैर झीटी के पास हुआ जो इतना भयानक था कि स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Advertisement

कैसे हुआ हादसा

ये भयानक हादसा तेज रफ्तार बस को बार-बार ओवरटेक करने की वजह से हुआ। मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों ने बताया कि उनकी ड्राइवर की लापरवाही की वजह से एक्सीडेंट हुआ, जिसे बार-बार मना किया जा रहा था कि गाड़ी तेज न चलाए। लेकिन उसने एक न मानी और भीषण हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें: बच्चे को जन्म देती या नहाती महिला का वीडियो चाहिए तो पैकेज तय, राजकोट से पर्दाफाश

Advertisement

एक की मौत कई घायल

इस भयानक हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए हैं। वहीं 4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में भर्ती करवाया गया और गंभीर रूप से घायलों को जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया।

Advertisement

परिवार वालों को दी एक्सीडेंट की सूचना

इस हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिवार वालों को इस हादसे की सूचना भी दे दी गई। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और पुलिस को इसकी सूचना दी। समय पर पुलिस ने पहुंत बचाव कार्य पूरा किया और सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया।

यह भी पढ़ें: Stage 4 cancer की पेशेंट थी, पीरियड्स बता किया इलाज, डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो