'मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता...' धान खरीद केंद्र पर तौल में गड़बड़ी करने वाले हमाल ने किसानों को दिखाए तेवर
Paddy Porter Showed His Attitude to Farmers: 'जिस भी अधिकारी को शिकायत करनी है... कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता' ये तेवर धान खरीदी केंद्र पर काम करने वाले हमाल के हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ के अभनपुर के धान खरीदी केंद्र मानिकचौरी पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू में छेड़छाड़ करके तौल के दौरान किसानों का 4 से 5 किलो तक धान ज्यादा तौला कर उनका हक मारा जा रहा था। लेकिन कुछ ही समय में किसानों के सामने हमाल की इस चालाकी की पोल खुल गई। इसके बाद आक्रोशित किसानों ने खरीदी केंद्र के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। साथ ही ऐसा करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
हमाल ने किसानों को दिखाए तेवर
किसानों का कहना है कि जब उन्होंने तौल गड़बड़ी पकड़ी और हमाल से इसके बारे में पूछा, तो वह रौब दिखाने लगा। हमाल ने तेवर के साथ कहा कि 'जिस भी अधिकारी को शिकायत करना है, कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता'। हालांकि, कुछ बाद ही समिति के प्रभारी व्यवस्थापक आयुष्मान निषाद ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के सामने हड़बड़ाते हुए स्वीकार किया कि इलेक्ट्रॉनिक तराजू में छेड़छाड़ की गई थी। क्योंकि समिति ने किसानों की शिकायत पर जब अपने सामने धान का तौल करवाया, तो प्रति बोरा 4 से 5 किलो धान अधिक निकला। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह से करीब ढाई क्विंटल धान अधिक तौले जाने की पुष्टि हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले से जुड़े हमाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा; कार और सब्जियों से भरी पिकअप में भिड़ंत; 3 की मौत
व्यवस्थापक ने किसानों को दिया आश्वासन
इस दौरान व्यवस्थापक आयुष्मान निषाद ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन वापस ले लिया। यहां सवाल यह है कि 14 नवंबर से हो रही धान खरीदी को 15 दिन बीत चुके हैं। इस अवधि में जाने कितने किसानों का धान इसी तरह अधिक तौल कर उनका हक मारा गया है। आखिर उसके लिए कौन जिम्मेदार है? साथ ही यह भी सवाल उठता है कि आखिर एक हमाल कैसे अकेले ही इस तरह की गड़बड़ी को अंजाम देने की हिम्मत कर सकता है?