देश में पहली बार राजनीतिक मंच से 6 हजार रेल प्रोजेक्टों का शुभारंभ, पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दिया बड़ा तोहफा
PM Modi Inaugurated 6000 Railway Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश में 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की 6 हजार छोटी-बड़ी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें 36,968 करोड़ रुपये की लागत के रेलवे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ में शुरू हुए। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन परियोजनाओं का डिजिटली शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद कमांड सेंटर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 नई वंदे भारत रेल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई है। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 100 सालों में ऐसा पहली बार है कि किसी कार्यक्रम में इतने बड़े लेवल पर रेल परियोजनाओं को शुभारंभ हुआ है।
पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लंबे समय से भारतीय रेलवे राजनीति और क्षेत्रवाद का शिकार होती रही है। पहले भारतीय रेलवे के विकास के नाम पर रेलों में डब्बे बढ़ाने और स्टॉपेज बढ़ाने पर ही काम हुआ करते थे। वहीं रिजर्वेशन की लंबी लाइनें, कमीशन और दलाली समेत गंदगी ने भारतीय रेल की स्थिति को नरक के समान बना दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार ने भारतीय रेल को नरक जैसी स्थिति से बाहर लाने की इच्छा शक्ति दिखाई और रेवेन्यू के बजट को सामान्य बजट के साथ शामिल किया। इससे रेवेन्यू का बजट 6 गुना हो गया और दूसरे मदों से मिले राजस्व के हिस्से को रेलवे के विकास में उपयोग किया जा सका।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को PM मोदी की सौगात, 36,968 करोड़ रुपये की रेल परियोजना के लिए CM विष्णुदेव साय ने जताया आभार
ऐसे पूरा होगा विकसित भारत का लक्ष्य
इसके साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि साल 2024 के बीते 75 दिनों में भारत के अंदर 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कई विकास प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इन सभी परियोजनाओं की शुरुआत एक बड़ा कदम है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पहले जो दिक्कतें और परेशानियां देश के लोगों को भुगतनी पड़ी है, वह परेशानियां हमारी आने वाली पीढ़ी नहीं सहेगी, यह मोदी की गारंटी है।