Watch Video: जब राहुल गांधी ने सीएम बघेल के साथ मिलकर काटी धान की फसल, किसानों के सवालों का दिया जवाब
Chhattisgarh Assembly Election 2023: चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी एक ग्रामीण इलाके में दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। राहुल गांधी और सीएम बघेल धान के खेल में फसल की कटाई कर रहे किसानों के बीच पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने हासिया उठाया, सिर पर साफा बांधा और फिर धान की कटाई में जुट गए। राहुल गांधी के इस नए लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
चुनावी प्रचार में लगी हैं सभी पार्टियां
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तारीखों के बाद सभी पार्टियों का प्रचार भी शुरू हो गया है। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और सत्ता में वापसी की जुगत में लगी भाजपा अपने पूरे दम से लोगों के बीच पैठ बनाने में लगी हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। बताया गया है कि इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच जाने का अनोखा अंदाज खोजा।
किसानों से समस्याएं पूछीं
राहुल गांधी सिर पर गमछा बांध और हाथ में हासिया लेकर एक ग्रामीण इलाके में धान के खेत में पहुंच गए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल भी उनके साथ थे। दोनों ने किसानों से खुलकर बात की। धान की फसल को काटने में लगी महिलाओं से उनकी समस्या जानी। जब राहुल गांधी ने धान की फसल काटी तो वे बोले कि ये एक मुश्किल काम है। काफी मेहनत है। इस दौरान दोनों नेताओं ने किसानों के साथ हंसी मजाक भी किया।
यहां देखें पूरा वीडियो…