whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Raipur News: रशियन गर्ल्स की ऐप से होती थी डील, रायपुर में पकड़े रैकेट से बड़ा खुलासा

Raipur Latest Crime News: रायपुर में पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का खुलासा करते हुए 2 महिला दलालों समेत 17 लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य सरगना को बंगाल से दबोचा है।
10:02 AM Feb 18, 2025 IST | Rakesh Choudhary
raipur news  रशियन गर्ल्स की ऐप से होती थी डील  रायपुर में पकड़े रैकेट से बड़ा खुलासा
पुलिस की गिरफ्त में रैकेट का सरगना जुगल कुमार राय और उसका साथी

Raipur sex racket busted: रायपुर के वीआईपी रोड पर रशियन युवती के हंगामे के बाद पुलिस ने देह व्यापार रैकेट पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने अब तक 2 महिला दलाल समेत 17 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इससे पहले रशियन युवती के हंगामा करने के बाद पुलिस ने 2 विदेशी महिलाओं और एक युवक को अरेस्ट किया था।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों के साथ विदेश से भी लड़कियों को देह व्यापार के लिए बुलाते थे। ये पूरी डील ऐप के जरिए होती थी। पुलिस ने इस रैकेट के मास्टरमाइंड को बंगाल से पकड़ा है। इसके अलावा पुलिस ने अन्य लोगों को महासमुंद, जगदलपुर, कवर्धा, अम्बिकापुर और भिलाई से पकड़ा है।

मुख्य सरगना बंगाल से अरेस्ट

मामले में पुलिस ने आरोपियों के फोन की जांच की। जांच के दौरान पुलिस को ऐप के जरिए विदेशी युवतियों की फोटो और वाॅट्सऐप ग्रुप की जानकारी मिली थी। पुलिस ने डेटा का एनालिसिस करके रायपुर में देह व्यापार चलाने वालों पर कार्रवाई की है। उज्बेकिस्तान की रहने वाले युवती ने पुलिस को बताया कि जुगल कुमार के बुलावे पर वह मुंबई से रायपुर आई। इसके बाद वह यहां पर भावेश आचार्य से मिली। पुलिस ने मामले में रवि ठाकरे और मोहन को भी पकड़ा है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः गोद में बैठी थी रशियन और हो गया हादसा; आधी रात को रायपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा

Advertisement

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पुलिस ने बताया कि मामले का भंडाफोड़ होने के बाद मुख्य आरोपी जुगल कुमार भागकर पश्चिम बंगाल में छिप गया था। जिसे रायपुर पुलिस ने 24 परगना से अरेस्ट किया। बता दें कि 5 और 6 जनवरी की रात को एक कार ने स्कूटी सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी थी। हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसमें से एक की मौत हो गई थी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो कार से रशियन युवती बाहर निकली और बहस करने लगी। करीब 45 मिनट पर रोड पर ड्रामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस गाड़ी में बैठाकर दोनों को थाने लेकर आई। पूछताछ के बाद फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

ये भी पढ़ेंः8 लाख का इनामी, 56 जवानों का हत्यारा; कौन था हुंगा कर्मा? जो बीजापुर एनकाउंटर में ढेर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो