whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

छत्तीसगढ़ के 'किसान सम्मेलन' में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान; बोले- धान के साथ सब्जी-फलों का कटोरा बनेगा राज्य

Union Minister Shivraj Chauhan in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के ग्राम खपरी में आयोजित 3 दिवसीय किसान सम्मेलन के शुभारंभ समारोह में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे।
10:03 AM Jan 11, 2025 IST | Pooja Mishra
छत्तीसगढ़ के  किसान सम्मेलन  में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान  बोले  धान के साथ सब्जी फलों का कटोरा बनेगा राज्य

Union Minister Shivraj Chauhan in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीते दिन केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ दुर्ग जिले के ग्राम खपरी में आयोजित 3 दिवसीय किसान सम्मेलन के शुभारंभ समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रगतिशील किसान संघ द्वारा निर्मित भवन का लोकार्पण किया, इसके साथ ही उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर का भूमिपूजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का भी कटोरा बनेगा। छत्तीसगढ़ की प्रगति को केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने सब्जी से भरे ट्रक को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार देश में आधुनिक कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी और बागवानी फसलों की उपज को भी बढ़ावा दे रहे हैं। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 203 करोड़ रुपये प्रोत्साहन और अनुदान के लिए जारी किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वह उड़द, मूंग, अरहर फसलों की खेली करने और प्रोसेसिंग यूनिट लगाएं। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जी से भरे ट्रक को झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: रंग ला रही CM विष्णुदेव साय की कोशिशें; छत्तीसगढ़ के इन कैंसर पीड़ितो को जिले में ही मिल रहा मुफ्त इलाज

Advertisement

छत्तीसगढ़ के विकास को मिल रहा केंद्र का सहयोग

वहीं समारोह को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास को पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने का किया गया है। प्रदेश के किसानों से 3100 रुपये के मान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कर रही है। किसानों के विकास के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो