केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को दी 10,000 करोड़ की सौगात, NH प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी
Chhattisgarh NH Projects Got Approval: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों अपने दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 10,000 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात भी दी है।
छत्तीसगढ़ को नितिन गडकरी की सौगात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को ये सौगात राज्य की 4 नए नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए दी है। इन चारों नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट से राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। साथ ही लोगों के लिए परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना ही साय सरकार की पहली प्राथमिकता’, जनसंपर्क में बोले डिप्टी सीएम
DPR को मिली केंद्र की स्वीकृति
दिल्ली की बैठक में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सीएम विष्णुदेव साय के साथ इन प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में नेशनल हाइवे के अलावा छत्तीसगढ़ में चल रही हाइवे प्रोजेक्ट्स की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर गहन मंथन किया गया। नेशनल हाइवे के 4 नए प्रोजेक्ट के लिए DPR को केंद्र की स्वीकृति मिल चुकी है। इससे जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जा रही है। इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सड़क निर्माण काम को प्राथमिकता के आधार सभी प्रोजेक्ट को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी।