छत्तीसगढ़ में मजबूत होगा सड़कों का जाल! केंद्रीय मंत्री ने दी 11 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी
Union Minister Nitin Gadkari on Chhattisgarh Road Network Project: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी सौगात दी है। नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़कों के जाल को मजबूत करने के लिए 11 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इन पैसों से प्रदेश के 4 खास नेशनल हाइवे का विकास किया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह घोषणा नई दिल्ली में सीएम विष्णुदेव साय के साथ हुई समीक्षा बैठक में की है।
केन्द्रीय सड़क निधि के तहत मिली मंजूरी
बैठक में नेशनल हाइवे के प्रोग्रेस पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश के 4 नेशनल हाइवे के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाने की मंजूरी दी। इन प्रोजेक्ट में बसना से सारंगढ़ (माणिकपुर) फीडर रूट, उरगा-कटघोरा बाईपास (NH-149B), रायपुर-लखनादोन आर्थिक गलियारा और सारंगढ़ से रायगढ़ फीडर रूट शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 236.1 किलोमीटर है। इसके लिए केन्द्रीय मंत्री ने कुल 9208 करोड़ मंजूर किए किए है। इसके अलावा केन्द्रीय सड़क निधि के तहत 908 करोड़ के 8 कार्यों को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही केशकाल घाट और धमतरी-जगदलपुर मार्ग के फोर लेन चौड़ीकरण के काम को भी मंजूरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की योजनाओं के साथ अन्नू ने बदली अपनी तकदीर, आत्मनिर्भर बन बनी कई लोगों के लिए प्रेरणा
1200 करोड़ की अतिरिक्त राशि को भी मंजूरी
इसके अलावा राज्य में सड़कों के विकास के लिए 1200 करोड़ की अतिरिक्त राशि को भी मंजूरी मिली है। जानकारी के अनुसार उरगा-कोरबा कटघोरा रिंग रोड (42.1 किमी) प्रोजेक्ट के लिए 1,593 करोड़ रुपये अलॉट हुए। वहीं बसना से सारंगढ़ (33 किमी) प्रोजेक्ट के लिए 490 करोड़ रुपये, सारंगढ़ से रायगढ़ (56 किमी) के लिए 825 करोड़ रुपये और रायपुर-लखनादोन इकोनोमिक कॉरिडोर (105 किमी) के लिए 6,300 करोड़ रुपये अलॉट किए गए हैं।