whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

केंद्रीय मंत्री शिवराज की छत्तीसगढ़ में 3 लाख नए आवास बनाने की घोषणा; बोले- तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगे

Union Minister Shivraj Singh Chouhan Big Announcement: केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए डबल इंजन सरकार पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है।
10:43 AM Jan 11, 2025 IST | Pooja Mishra
केंद्रीय मंत्री शिवराज की छत्तीसगढ़ में 3 लाख नए आवास बनाने की घोषणा  बोले  तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगे

Union Minister Shivraj Singh Chouhan Big Announcement: छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान केंद्रीय कृषि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते दिन दुर्ग के नगपुरा में आयोजित 'मोर आवास, मोर अधिकार' कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख 3 हजार 384 नए आवासों की घोषणा की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आवास योजना के लाभार्थियों का पांव पखार कर उनका अभिनंदन किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए डबल इंजन सरकार पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री शिवराज का ऐलान

केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब लोगों से उनके आवास का वादा किया था, जो अब साकार हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में अब तक 8.47 लाख लोगों को लाभ मिला हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को पहले से ज्यादा समावेशी बनाने के लिए नई पात्रता मानदंड निर्धारित किया गया है। इसमें अब अधिकतम आय सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा जिनके पास 2.5 एकड़ उपजाऊ जमीन या 5 एकड़ असिंचित जमीन है, अब उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के ‘किसान सम्मेलन’ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान; बोले- धान के साथ सब्जी-फलों का कटोरा बनेगा राज्य

Advertisement

खेती-किसानी को बढ़ावा

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने आगे बताया कि केंद्र सरकार द्वारा खेती-किसानी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए खेती की लागत को कम करने, फसलों का उत्पादन बढ़ाने और फसल विविधिकरण पर खास फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा धान की नई-नई वायरिटी भी जारी की जा रही है। साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत उन्हें कमाई के रास्तों से जोड़ा रहा है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई जान आ रही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो