8 दिसंबर तक फ्री में देखने को मिलेगी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'; छत्तीसगढ़ विधायक का बड़ा ऐलान
Watch Free Film 'The Sabarmati Report' in Chhattisgarh: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज को दो हफ्ते पूरे हो गए हैं। इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्रेज जारी है। इसी फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के कुरूद विधानसभा क्षेत्र में 27 नवंबर से 8 दिसंबर तक फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के 31 शो फ्री कर दिए गए हैं। ये काम क्षेत्र विधायक अजय चंद्राकर ने किया है। विधायक अजय चंद्राकर ने फिल्म के 31 शो बुक किए और उन्हें दर्शकों के लिए फ्री कर दिया।
फ्री में देखें फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'
विधायक अजय चंद्राकर द्वारा 31 फ्री शो का आयोजन फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के समर्थन को ऐतिहासिक बढ़ोतरी दी है। दर्शकों के लिए फिल्म के 31 शो फ्री करने पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि यह (द साबरमती रिपोर्ट) सिर्फ एक फिल्म नहीं है। अब यह पूरे देश की आवाज बन गई है। इसने भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना की सच्चाई दुनिया के सामने रखी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है और अपनी सच्चाई से देश में हलचल मचा दी है। दर्शकों और आलोचकों ने इस फिल्म की खूब तारीफ की है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात; प्रदेश में बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी, जानें कितना है बजट
8 दिसंबर तक रहेगा ऑफर
विधायक अजय चंद्राकर के इस सहयोग की ऐलान भाजपा छत्तीसगढ़ ने अपने X पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि विधायक अजय चंद्राकर के सहयोग से 27 नवंबर से लेकर 8 दिसंबर तक गुजरात गोधरा कांड की सच्चाई को देश के सामने रखने वाली 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के कुल 31 शो को निःशुल्क कर दिया गया है। फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सत्य घटना की एक साहसिक प्रस्तुति है। इस फिल्म के जरिए लोगों के पास सच्चाई को समझने और जानने का सुनहरा मौका है।