whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

ODI WC Qualifiers 2023: विश्व कप क्वालिफायर्स के आखिरी मैच में आमने-सामने होगी वेस्टइंडीज और श्रीलंका, यहां देखें लाइव

08:06 AM Jul 07, 2023 IST | Siddharth Sharma
odi wc qualifiers 2023  विश्व कप क्वालिफायर्स के आखिरी मैच में आमने सामने होगी वेस्टइंडीज और श्रीलंका  यहां देखें लाइव

ODI WC Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का आखिरी मैच शुक्रवार को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मैच का आयोजन जिम्बाब्वे के बुलवायो स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर किया जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा। इसे आसानी से मोबाइल और टीवी पर देखा जा सकता है।

दोनों मजबूत टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच के नतीजे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। एकतरफ जहां श्रीलंका की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम पहली बार इसके लिए सिलेक्ट नहीं हो पाई है।

नंबर 1 टीम बनी रहेगी श्रीलंका

अपने आखिरी मैच के नतीजे के बावजूद, श्रीलंका के सुपर सिक्स अंक तालिका में शीर्ष पर रहने की पूरी संभावना है। अब तक अपने सभी छह मैच जीतने के बाद, दासुन शनाका की टीम निस्संदेह टूर्नामेंट की बेहतरीन टीम रही है।वे जिम्बाब्वे पर नौ विकेट से मनोबल बढ़ाने वाली जीत के बाद खेल में उतरेंगे।

सम्नान के लिए खेलेगी वेस्टइंडीज

दूसरी ओर, शाई होप के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज टीम गौरव के लिए खेल रही है और अपने आखिरी गेम में उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। ब्रैंडन किंग के शतक के बाद उन्होंने अपने पिछले गेम में ओमान को सात विकेट से हराया।

WI vs SL Head to Head: कौन किसपर भारी?

वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 64 बार आमना-सामना हुआ है।
श्रीलंका ने इनमें से 30 मुकाबलों में बाजी मारते हुए जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज ने इस दौरान 31 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

SL vs WI Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मैच को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

SL vs WI Live Telecast: टीवी पर ऐसे देखें लाइव

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मैच को टीवी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

(Ulram)

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो