IND vs AUS: इंदौर में पहले ही दिन गिर गए 14 विकेट, पिच पर बन रहे गजब के मीम्स, देखें video
IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में पहले ही दिन से इंदौर की पिच पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। क्योंकि पहले ही दिन 14 विकेट गिर गए। पहले तो टीम इंडिया लंच के बाद ऑलआउट हो गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए। ऐसे में अब फैंस इंदौर की पिच पर मीम्स बना रहे हैं।
स्पिनरों ने निकाले 14 विकेट
इंदौर टेस्ट के पहले ही दिन विकटों की ऐसी झड़ी लगी कि अब इस टेस्ट के तीन दिन तक चलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं, खास बात यह है कि सभी के सभी 14 विकेट दोनों टीमों के स्पिनरों ने निकाले। यही वजह है कि पिच पर मीम्स बनने शुरू हो गए हैं।
और पढ़िए – अजीब तरह से आउट हुए श्रेयस अय्यर, यकीन कर पाना हो गया मुश्किल, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों का जलवा
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंडिया के फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जलवा कंगारू स्पिनरों का देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुह्नमैन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए, जबकि नाथन लायन ने 3 विकेट और टर्फी ने 1 बल्लेबाज को आउट किया। जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
रविंद्र जडेजा ने निकाले 4 विकेट
वहीं भारतीय टीम की तरफ से स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शानदार बॉलिंग की। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के भी चार बल्लेबाजों का आउट किया। खास बात यह है कि जडेजा ने लाबुशेन को जीरो ही रन पर आउट कर दिया था। लेकिन तब गेंद नो बॉल हो गई। ऐसे में वह बच गए। लेकिन बाद में फिर जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – इंदौर में पहले ही दिन गिर गए 14 विकेट, पिच पर बन रहे गजब के मीम्स, देखें video
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें