IND vs AUS: 'जो सीखा है आपसे सीखा है...', फाइनल में हार के बाद फूटा फैंस का गुस्सा
Under 19 World Cup Final Australia Beat India: टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रविवार को साउथ अफ्रीका के सहारा पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 79 रनों से करारी शिकस्त दी। इस तरह एक साल में भारत का तीसरा सपना टूट गया। टीम इंडिया को इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप के आखिरी मुकाबलों में भी हार मिल चुकी है। टीम इंडिया की इस हार के बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है।
'जो सीखा है आपसे सीखा है'
सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस रोहित और विराट की तस्वीर पोस्ट करते हुए भारतीय कप्तान उदय सहारन की भी फोटो शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही तंज कसते हुए लिख रहे हैं- जो सीखा है आपसे सीखा है। इसी तरह एक पोस्ट में सौरव गांगुली और रोहित शर्मा की तस्वीर के साथ लिख रहे हैं- परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन...
एक पोस्ट में यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक लड़का रोते हुए अपने बाल बनाता है। इसके बाद वह चश्मा लगाकर स्माइल कर अपने गम को छु़पाने की कोशिश करता है।
वहीं एक ने सलमान खान की फिल्मों के कुछ सीन पोस्ट किए हैं। जिसमें क्रिकेट फैंस की निराशा को रिप्रजेंट किया गया है।
वहीं एक ने एनीमल मूवी का एक सीन पोस्ट किया है। जिसमें रणबीर कपूर को आईसीसी ट्रॉफी के रूप में रिप्रजेंट किया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं, जबकि टीम इंडिया पीछे खड़ी है।
फाइनल में किया निराश
बहरहाल, फैंस का गुस्सा लाजिमी भी है क्योंकि फाइनल में जिस तरह से टीम इंडिया के प्रदर्शन की उम्मीद थी, उस लिहाज से बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली। भारतीय टीम के पास 254 रन का टार्गेट था। जिसके आगे पूरी टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर बिखर गई। सिर्फ ओपनिंग में आदर्श सिंह 47 और निचले क्रम पर मुरुगन अभिषेक ही 42 रन बना सके। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम इंडिया को एक बार फिर ट्रॉफी से वंचित होना पड़ा। हालांकि कई फैंस टीम इंडिया के इस प्रयास और टूर्नामेंट में यहां तक पहुंचने की भी सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Run Out Rule MCC Law: बिना अपील के आउट नहीं देने पर बवाल, साफ-साफ रनआउट था बल्लेबाज; जानें क्या है नियम
यह भी पढ़ें- IND vs AUS U19 World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बनी चैंपियन, पहली बार भारत को फाइनल में हराया