IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, ये दिग्गज गेंदबाज बाहर
IND vs NZ: ऑस्ट्र्लिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के समाप्त होने के बाद सभी टीमें वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड की टीम एशिया की कंडीशन में बेहतर प्रेक्टिस करने के लिए पाकिस्तान के बाद भारत के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। वहीं अब इसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है।
दरअसल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को चोटिल मैट हेनरी की जगह भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। हेनरी के पेट की मांसपेशियों में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन खिंचाव आ गया था। उन्हें दो से चार सप्ताह का समय इससे उबरने में लगेगा।
और पढ़िए –पहले वनडे के लिए वसीम जाफर ने चुनी Team India की प्लेइंग 11, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं दी जगह
भारत के खिलाफ दौरे पर विलियमसन के अलावा ये खिलाड़ी भी नहीं रहेंगे मौजूद
न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज की शुरूआत 18 जनवरी 2022 से हो रही है। इसमें कप्तान केन विलियमसन के अलावा टीम के दिग्गज खिलाड़ी टीम साउदी भी भाग नहीं लेंगे। ये दोनों कोच गैरी स्टीड के साथ पाकिस्तान दौरे के बाद वापस न्यूजीलैंड चले जाएंगे। उनके स्थान पर ल्यूक रोंकी भारत दौरे पर हेड कोच के रूप में काम करेंगे।
और पढ़िए – बुमराह बिना खेले ही हो गए बाहर, कौन लेगा जस्सी की जगह? इन 4 गेंदबाजों के भरोसे रोहित
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम :
टॉम लैथम ( कप्तान ), फिन एलेन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, जैकब डफी, जॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिचेल , हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनेर।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें