IND vs SL: मधुशंका ने डाली खतरनाक इनस्विंगर, हैरान रह गए Rohit Sharma और उखड़ गए स्टंप, देखें वीडियो
IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी दमदार रही और कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 100 रनों की साझेदारी की हालांकि बाद में पहले शुममन गिल आउट हुए वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी शतक से चूक गए।
मधुशंका की गेंद पर गच्चा खा गए रोहित शर्मा
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही श्रीलंका की टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने अटैक करने की जिम्मेदारी निभाई। कप्तान 83 रनों पर खेल ही रहे थे कि अचानक दिलशान मधुशंका गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद इनस्विंगर डाली जिसे रोहित पड़ नहीं पाए और बॉल उनके बल्ले से टकराते हुए सीधे स्टंप में घुस गई। इस विकेट के बाद हर कोई हैरान रह गया वहीं रोहित एक बार फिर से शतक से चूक गए। इस 83 रनों की पारी में उन्होंने 9 चौके जड़े और 3 छक्के भी मार डाले।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललाज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
IND vs SL Head to Head in ODI:भारत और श्रीलंका में कौन किसपर भारी
वनडे प्रारूप में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत को देखें तो यहां दोनों टीमों का 162 मुकाबलों में आमना सामना हुआ है। यहां भी श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जहां 93 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वहीं श्रीलंकाई टीम को 57 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है। इसके अलावा 11 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया हैं। वहीं एक मैच टाई हुआ है।