IND vs ENG : न सरफराज खान, न रजत पाटीदार, कौन होगा नंबर 4 का दावेदार
India vs England Rajkot Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा। 10 फरवरी शनिवार को BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान किया था। तीसरे टेस्ट में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की टीम में एक बार फिर वापसी हो रही है। लेकिन उनकी वापसी तभी संभव है जब बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस की मंजूरी देती है। अगर वह दोनों अपनी फिटनेस को साबित करने में फेल रहे तो ऐसे में उनकी टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। लेकिन केएल राहुल की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। उन्होंने प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया। जिसके बाद यह तय है कि तीसरे टेस्ट में न सरफराज और रजत पाटीदार, केएल राहुल नंबर 4 पर उतरकर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर करेंगे प्रहार।
Boss KL Rahul in the nets! 😍 #INDvsAUS pic.twitter.com/a48KPaHLNa
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) February 11, 2024
नंबर 4 पर केएल राहुल की होगी वापसी
भारत के लिए टेस्ट में नंबर 4 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उनके टीम से बाहर रहने के बाद हैदराबाद टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा था। पहले टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने नंबर 4 पर शानदार प्रदर्शन किया था और पहली पारी में 123 गेंदों पर 86 रन की सूझबूझ वाली पारी खेली थी। उसी मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल ने 22 रन बनाए थे। हालांकि हैदराबाद टेस्ट मैंच के बाद वह चोट के चलते विशाखापट्टनम टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
विशाखापट्टनम में श्रेयस को मिला नंबर 4
विराट कोहली के बाहर होने और केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने विशाखापट्टनम टेस्ट में रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका दिया था और यह माना जा रहा था कि रजत नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी के लिए भेजा था। मगर श्रेयस इस मौके को लपकने की बजाय गंवाते हुए नजर आए। अय्यर विशाखापट्टनम टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 29 और 27 रन ही बना पाए थे। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे हुए मैचों के लिए भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
Shreyas Iyer was cleared for selections, but he was dropped by the management. (Espncricinfo). pic.twitter.com/boADmKdx9B
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 10, 2024
सरफराज खान का डेब्यू फिर खतरे में
केएल राहुल की वापसी के बाद सरफराज खान का डेब्यू मैच एक बार फिर खतरे में नजर आ रहा है। दरअसल सरफराज खान को केएल राहुल के चोटिल होने के बाद बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया गया था। उनके टीम में आने के बाद यह माना जा रहा था कि वह दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने सरफराज खान की जगह रजत पाटीदार को वरीयता दी थी।
Good News KL Rahul And Ravindra Jadeja has been declared fit by NCA. 🤩🔥#KLRahul . #RavindraJadeja . #INDvsENG
pic.twitter.com/KAzfr1Ohgw— Bhupendra Singh (@ItsMeBhupendra_) February 10, 2024
अब एक बार फिर केएल राहुल के वापस टीम में आने के बाद सरफराज खान का डेब्यू करना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे और वह अब नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं नंबर 5 पर रजत पाटीदार का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़े - IND vs AUS U19 World Cup Final: क्या एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया तोड़ देगा भारत का सपना? आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
ये भी पढ़े - IND vs ENG : न सरफराज, न रजत पाटीदार, यह खिलाड़ी करेगा इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी