T20 world cup के बीच IPL 2023 को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, इस बार भारत नहीं यहां हो सकता है मिनी ऑक्शन
IPL 2023: आईपीएल 2023 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई के अनुसार, 16 नवंबर तक सभी 10 फ्रेंचाइजीज को अपने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जमा करनी होगी। हर एक टीम अधिकतम 15 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती है। इसका मतलब है कि अगले सीजन के ऑक्शन से पहले टीमों को अपने उन खिलाड़ियों को चुनना है, जिन्हे वह अपनी टीम में अगले सीजन भी देखना चाहती हैं।
कहां होगा आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन
आईपीएल के ऑक्शन अक्सर बेंगलुरु में होते हैं, लेकिन इस बीच खबर है कि इस बार के मिनी ऑक्शन के लिए पांच शहर तय किए गए हैं, जिसमें दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और टर्की की राजधानी इस्तांबुल को रखा गया है। मिनी ऑक्शन में आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की बोली लगेगी।
अभी पढ़ें – IND vs SA: T20 World Cup में 13 साल से एक भी मैच नहीं जीत सका अफ्रीका, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस्तांबुल में हो सकता है आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन
InsideSport.In के अनुसार, एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि ‘हम आईपीएल ऑक्शन को भारत से बाहर करने की दिशा में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। आईपीएल अब एक ग्लोबल टूर्नामेंट बन गया है, हम इसे दुनिया के अन्य जगहों पर भी लेकर जाना चाहते हैं। इस्तांबुल एक अच्छी हॉलिडे डेस्टिनेशन है, और यहां ऑक्शन को कराने की सुविधाएं मौजूद हैं। अधिकतर फ्रेंचाइजियां इस फैसले के साथ है।
InsideSport.In के हवाले से एक अधिकारी ने ये भी बताया कि ‘इस तरह ऑक्शन को भारत से बाहर कराने का निर्णय इसलिए ताकि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी इसके फैनबेस को बढ़ाया जाए, जैसा एनबीए करती है। लेकिन इस पर अंतिम फैसला गवर्निंग कौंसिल की अगली मीटिंग में होगा।’
15 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है हर टीम
जानकारी के अनुसार, सभी टीमें अपने अधिकतम 15 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, यानी टीमों को कम से कम 10 खिलाड़ियों को तो अपने दल से अलग करना ही पड़ेगा।
अभी पढ़ें – कप्तानी से इस्तीफा नहीं दूंगा…वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन का बड़ा बयान
हर एक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों को साथ रख सकती है
अगले साल IPL 2023 के लिए हर एक टीम अपने साथ अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रख सकती है और कम से कम 18 खिलाड़ियों का दल अनिवार्य है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें